
itel P40+: फोन की जल्दी खत्म होने वाली बैटरी से परेशान हो गए है और अब आप ये सोच रहे हैं कि खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बाज़ार में एक बेहतरीन ऑफर मिल रही है। प्राइम डे सेल में 7000mAh बैटरी वाले फोन के बारे में बताएंगे, तो चलिए जानते है….
itel P40+: खूबियां जानकर रूक नहीं पाएंगे
फोन खरीदते समय बेहतर खूबियों के बारे में बताएंगे, तो रैम हो या बैटरी, बेहद खास ही है बजट के हिसाब से भी फोन बेहद खास है और अगर आप किसी स्मार्टफोन को खरीदने का इंतजार कर रहे हैं तो आप इस सेल या ऑफर में अमेज़न प्राइम डे सेल में कई डिस्काउंट और डील्स मिल रहे हैं
itel P40+: कीमत
itel P40+ को आप काफी सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं। इसकी असल कीमत की बात करें तो ये 9,999 रुपये है पर आपको ये 8,099 रुपये में मिल जाएगी। इस पर चलते ऑफर की वजह से आप ये फोन इतना ही नहीं सेल में से इसे 7,289 रुपये में खरीदा जा सकता है।
itel P40+: फोन की बैटरी
इस फोन की सबसे खास बात इसकी 7000mAH की तगड़ी बैटरी, 4जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
itel P40+: की फीचर्स
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 6.8 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले है. डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है, और ये 720 x 1,640 पिक्सल रेजोलूशन भी दिया गया है। ऑक्टा-कोर यूनिसोक T606 प्रोसेसर के साथ-साथ 4GB तक रैम सपोर्ट भी इसमे शामिल है।
अगर आप किसी स्मार्टफोन को खरीदने का इंतजार कर रहे हैं तो आप इस सेल या ऑफर में अमेज़न प्राइम डे सेल में कई डिस्काउंट और डील्स मिल रहे हैं, आप बेहतरीन ऑफर के साथ इस फोन को अपना बना सकते हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।