Year End Offer: न्यू ईयर से पहले खरीदें Itel के यह हैंडसेट, महा बचत ऑफर के साथ उपलब्ध

Itel Smartphone: आईटेल के इस फोन पर भयंकर डिस्काउंट ऑफर चालू, साल खत्म होने से पहले लूट ले ऑफर, जानिए डिटेल्स.

Itel Smartphone: अगर आप भी महा बचत ऑफर के जरिए कोई नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो न्यू ईयर आने से पहले दिया जा रहा है आईटेल के स्मार्टफोन पर ईयर एंड ऑफर. इस Year End Offer के तहत आप itel के कुछ हैंडसेट काफी बचत के साथ खरीद सकते है.

बता दें itel के स्मार्टफोन लुक और डिज़ाइन के मामले में वीवो ओप्पो और यहां तक की वन प्लस तक के हैंडसेट को जबरदस्त टक्कर दे रहे है. इसके अलावा इसमें मिलने वाले कैमरे की अगर जानकारी दे तो कैमरा इसका एकदम अच्छी और बिंदास क्वालिटी में मौजूद है. आइए जानते है itel के किस हैंडसेट को आप कितने में खरीद सकते है.

Itel Smartphone काफी सस्ते में ऑफर के साथ खरीदें

अगर आप भी केवल 8000 रुपये तक के बजट के साथ नया फोन खरीदने वाले है.तो अब itel Smartphone दे रहा है ऑफर, जिसके तहत आप बचत में नया फोन खरीद सकते है. अगर आपने यह मौका गवा दिया तो आपको पछताना पढ़ सकता है. तो आइए जानते है 8 हजार तक में कौनसा itel के न्यू फोन आपको मिल जाएंगे.

itel s23 Smartphone

Year End Offer के तहत सबसे पहला ऑफर दिया जा रहा है itel के itel s23 स्मार्टफोन पर. इस फोन की कीमत सिर्फ और सिर्फ 7999 रुपये रखी गई है. यह कीमत ईयर एंड ऑफर के जरिए आपको पढ़ने वाली है. वैसे एक्चुअल कीमत इस फोन की 10999 रुपये है. ईयर एंड के चलते इसपर 27 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. इसके अलावा इसपर एक्सचेंज ऑफर भी मिलने वाला है.

इस फोन की डिस्प्ले की अगर जानकारी दे तो इसकी डिस्प्ले आपको फुल एचडी के साथ फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन वाली 6.6 इंच का एचडी+ आईपीएस वाली दी जा रही है. जो की 90hz के रिफ्रेश रेट में मिलेगी. कैमरा इसका आपको मैन वाला 50 MP का दिया है. इसका फ्रंट होने वाला है 8 मेगाफिक्सल का.

itel P40+

अगला ऑफर दिया जा रहा है itel P40+ स्मार्ट फोन पर. इस फोन पर आपको 25 फीसदी की छूट मिलने वाली है. इस फोन के 4जीबी रैम और 128 इंटरनल स्टोरेज वाले फोन की कीमत आपको छूट के बाद 7,499 रुपये पढ़ने वाली है. इसके अलावा एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है.

Redmi Note 12 Pro Plus 200MP मैन कैमरा के साथ पेश, जानिए कीमत और फीचर्स डिटेल्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles