Jio 5G New Year 2025 Gift: ‘न्यू ईयर गिफ्ट, अब Unlimited 5G डेटा गिफ्ट में दूसरों को भी पाएंगे दें, जानें फुल प्लान ऑफर

Jio 5G New Year 2025 Gift: अगर आप भी जियो यूजर है तो आपकी भी बल्ले है। बता दें कि आप दूसरों को भी गिफ्ट के रूप में Unlimited 5G डेटा दे पाएंगे

Jio 5G New Year 2025 Gift: जियो का सिम कार्ड यूज करने वालों की बल्ले-बल्ले है, अब अनलिमिटेड 5G डेटा पाकर आपके भी दिन बदलने वाले हैं। बस इसके लिए आपको 2GB 4G डेटा लिमिट वाले प्लान को लेना होगा और इसकी कीमत 349 रुपये से शुरू होती है।

कंपनी ने Unlimited 5G Data देने के लिए अभी एक स्पेशल 5G वाउचर का प्लान भी पेश किया है और ये 12 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है साथ ही यह अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर करता है। इसमे बड़ी बात यह है कि इस 5G वाउचर को आप अपने किसी भी क्लोज दोस्त या फिर परिवार के सदस्य को दे सकते है..

5G डेटा वाउचर का प्राइस

5G डेटा वाउचर के प्राइस की बात करें तो इसकी कीमत 601 रुपये है और Jio True 5G गिफ्ट वाउचर अब 12 5G अपग्रेड वाउचर को पेश कर रहा है। इसे My Jio ऐप से भी लिया जा सकता है। आपको बता दें कि अनलिमिटेड 5G वाउचर को मोशन में लाने के लिए यूजर को कम से कम 1.5 GB 4G डेटा लिमिट वाले मंथली या 3 महीने वाले रिचार्ज प्लान को लेना होगा।

ये भी बता दें कि 1GB पर डे डेटा प्लान वाले लोग भी इसमे शामिल है, इसके साथ ही Jio के एनुअल रिचार्ज प्लान 1,899 रुपये रिचार्ज वाले भी शामिल है।

Jio unlimited 5G data

Jio True 5G शानदार गिफ्ट वाउचर भी खरीद सकते हैं और ये My Jio ऐप के माध्यम से किसी दूसरे को गिफ्ट भी दे सकते हैं। आपको ये भी बता दें कि यह जियो का अनलिमिटेड 5G डेटा वाउचर उन यूजर्स के लिए पेश होगा, जिन्होंने 199 रुपये या 239 रुपये या फिर 299 रुपये या फिर 319 रुपये या 329 रुपये समेत 579 रुपये या 666 रुपये और 769 रुपये और 899 रुपये के रिचार्ज प्लान को पेश किया है।

बेस प्लान की वैलिडिटी की बात करें त अनलिमिटेड 5G वाउचर की वैलिडिटी दी जा रही है और ये वैलिडिटी कम से कम 30 दिनों की होगी। बस 5G डेटा वाउचर के एक्टिवेट होते ही, यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा उठा सकेत हैं।

ये भी पढ़े- http://Year Ender 2024: जाने वाले इस साल में गूगल पर इन नेताओं को सबसे ज्यादा किया गया सर्च, आप भी जानें इनके नाम

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles