Jio Unlimited Free: जियो अपने ग्राहकों का खास ध्यान रखता है। टेक्नॉलोजी देने के लिए मामले में गरीबों का मसीहा कह जाने वाली कंपनी अपने ग्राहकों को हर फील्ड में बेहतर सर्विस देती रहती है। फिर वो चाहे इंटरनेट हो फोन हो या फिर जियो एयरफाइबर सर्विस हो। बता दें कि कंपनी का टारगेट हर महीने 10 लाख से ज्यादा घरों को कनेक्शन देना है। सितंबर 2024 के अंत तक जियो ने 2.8 मिलियन से अधिक एयरफाइबर कनेक्शन की सूचना दी है।
Jio Unlimited Free: टैरिफ प्लान
ऐसे में आइए जानते है कि इसका टैरिफ प्लान कितना है। जियो की वेबसाइट के अनुसार जियो एयरफाइबर एक ऑल-इन-वन सॉल्यूशन है।
डिजिटल टीवी चैनल
यह 800 से ज्यादा डिजिटल टीवी चैनल वहीं 13+ OTT प्लान और 1 Gbps वाई-फाई ऑफर करता है और ये आपके मौजूदा इंटरनेट, DTH और कई OTT प्लान की जगह ले लेता है।
प्लान की लिस्ट
1. 30 MBPS प्लान
एंट्री-लेवल पर एयरफाइबर प्लान 599 रुपये का प्लान है और ये नए कस्टमर के लिए 3, 6 और 12 महीने के पैक में भी उपलब्ध है।
2. 100 MBps प्लान
100 MBps प्लान की बात करें तो यह प्लान 899 रुपये का है और यह नए कस्टमर के लिए 3, 6 और 12 महीने के पैक में मौजूद है।
3. 300 MBps प्लान
300 MBps स्पीड वाले सेगमेंट में सिर्फ एक प्लान मौजूद है और इसकी कीमत 1,499 रुपये पर बिल साइकिल है।
क्या है जियो फाइबर सर्विस
आम इंटरनेट कनेक्शन के मुकाबले जियो फाइबर न केवल तेज स्पीड इंटरनेट देता है जबकि अपने यूजर्स को कई और बेनिफिट्स भी ऑफर करता है।
होम नेटवर्किंग के साथ अल्ट्रा-हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड (1 जीबीपीएस तक) और मुफ्त घरेलू वॉयस कॉलिंग, कॉन्फ्रेंसिंग और इंटरनेशनल कॉलिंग के साथ टीवी वीडियो कॉलिंग और कॉन्फ्रेंसिंग और एंटरटेनमेंट ओटीटी एप्स भी इसमे शामिल है। इसके लिए डिवाइस सिक्योरिटी समेत वर्चुअल रियलिटी का अनुभव और प्रीमियम कंटेंट प्लेटफॉर्म जैसी सुविधाएं मिल रही है।
ये भी पढ़े- http://Smartphone Tips and Tricks: अपनी इन आदतों में लाएं बदलाव! नहीं तो फोन का हो जाएगा ‘सत्यनाश’