Home गैजेट्स Reliance Jio Bharat Plans: जियो के दो सस्ते प्लान में सालभर डेटा...

Reliance Jio Bharat Plans: जियो के दो सस्ते प्लान में सालभर डेटा और कॉलिंग से छुट्टी, चेक करें यहां

Reliance Jio Bharat Plans: भारत में रिलायंस जियो ने बेहद कमाल कर दिया है आए दिन नए-नए प्लान लॉन्च करती रहती है, अब कंपनी ने दो बेहद सस्ते प्लान को पेश किया है। 4जी के लिए सिर्फ 999 रुपये में कंपनी ने फोन भी लॉन्च किया गया है।

Reliance Jio Bharat Plans: भारत में रिलायंस जियो ने बेहद कमाल कर दिया है आए दिन नए-नए प्लान लॉन्च करती रहती है, अब कंपनी ने दो बेहद सस्ते प्लान को पेश किया है। 4जी के लिए सिर्फ 999 रुपये में कंपनी ने फोन भी लॉन्च किया गया है। और अब दो सस्ते प्लान कर दिए हैं। कंपनी ने दो रिचार्ज प्लान भी लॉन्च किए हैं। पहला रिचार्ज 28 दिन का और दूसरा रिचार्ज 365 दिनों का ह की वैधता के साथ है। आइए जियो के दो नए प्लान के बारे में जानते हैं।

Reliance Jio Bharat Plans

रिलायंस जियो की कीमत 123 रुपये और 1234 रुपये भी है। दोनों प्लान अलग-अलग कीमत और कई सारी सुविधाओं के साथ पेश हुए है।

Reliance Jio Bharat Plans: 0.5GB डेटा की सुविधा और अनलिमिटेड कॉलिंग

इस प्लान की बात करें तो इसमें पूरे साल के लिए हर दिन 0.5GB डेटा की सुविधा और अनलिमिटेड कॉलिंग का बेनिफिट मिलता है। 365 दिन यानी 1 साल की वैलिडिटी वाले इस प्लान में 0.5GB के अनुसार कुल 168GB डेटा का बेनिफिट्स दिया गया है।

Reliance Jio Bharat Plans : Rs 719 Plan

जियो का एक प्लान 719 रुपये का बाजार में उपलब्ध है इस प्लान के के बारे में आपको बताएं तो ये प्लान बेहद ही खास है। प्लान में ग्राहकों को 84 दिन की वैलिडिटी दी जाती है। रोज 2GB डेटा का बेनिफिट इस प्लान में दिया जाता है। साथ ही पूरे डेटा की बात करें तो ये 168GB डेटा ग्राहकों को दिया जाता हैं। बता दे कि इंटरनेट खत्म होने के बाद भी इनको ये डेटा मिलता रहता है,पर थोड़ा स्पीड घटकर 64 Kbps हो जाती है। एक तरह से ये प्लान ग्राहकों को अनलिमिटेड डेटा ऑफर करता है।

Rs 719 Plan: लोकल, नेशनल और रोमिंग में अनलिमिटेड कॉलिंग

आपको बता दें कि इसमें डेटा के अलावा ग्राहकों को 719 रुपये वाले लोकल, नेशनल और रोमिंग में अनलिमिटेड कॉलिंग का भी फायदा भी आप उठा सकते हैं, इसके अलावा ग्राहकों को रोज 100 SMS भी दिए जाएंगे। आपको बता दें कि इन सभी बेनिफिट्स के अलावा ग्राहकों को JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud जैसे जियो ऐप्स और सर्विसेज की सुविधा भी दी जाएगी।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version