OnePlus and Jio 5G: OnePlus ने जियो के साथ मिलकर एक कमाल कर दिया है। वनप्लस ने जो फोन लॉन्च किया है, देश के पहले 5G से भी एडवांस्ड 5.5G फोन को मार्केट में पेश कर दिया है, मतलब कि फोन 5जी के बाद आने वाले कई हाई फीचर्स को सपोर्ट करने में सक्षम होगा और इसी के साथ कंपनी
पहला 5.5G फोन लॉन्च करने वाली ऑरगेनाइजेशन बन गई है।
OnePlus and Jio 5G: Jio के साथ पार्टनरशिप
वनप्लस ने इस फोन की लॉन्चिंग के लिए देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी मुकेश अंबानी की जियो के साथ पार्टनरशिप भी की है। साथ ही वनप्लस ने इस फोन की लॉन्चिंग के टाइम ही अनाउंस किया था कि 5.5G फोन को डेवलप करने में उसकी रिलायंस जियो ने मदद की है। और ये वनप्लस की जियो से बेहतरीन डील का नमूना है।
ऐसे काम करेगा ये फोन?
बता दें कि 5.5G की तरह ही यह फोन एक बार में तीन अलग-अलग नेटवर्क सेल से कनेक्ट होगा और साथ ही ये अलग-अलग टावर के सेल से भी कनेक्ट कर सकता है। फोन में कई फीचर्स है जो फोन को दूसरे फोन्स से बेहतर बनाता है।
OnePlus and Jio 5G: 5.5G फोन का फायदा
तीन अलग-अलग नेटवर्क सेल से कनेक्ट करने के चलते ये फास्टर कनेक्टिविटी और बेहतर परफॉर्मेंस देता है। इसे यूज करने में यूजर्स का एक्सपीरिएंस काफी बेहतर हो जाएगा।
OnePlus and Jio 5G: कॉल ड्रॉप की नहीं होगी परेशानी
कंपनी ने ये भी बताया है कि 5.5G टेक्नोलॉजी की वजह से डिवाइस पर नेटवर्क काफी स्टेबल रहता है और इससे कॉल ड्रॉप से निपटने में भी मदद मिलती है।
OnePlus and Jio 5G: कीमत
वनप्लस 13 सीरीज के फोन की कीमत 69,999 रुपए से शुरू होती है। ज्यादा जानकारी के लिए आप कंपनी की ऑफिशयल साइट पर जाकर इस फोन के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस फोन में आपको कई फीचर्स दे रखी है। फोन में कैमरा भी सुपर क्वालिटी का शामिल है।
Also Read This: http://Internet Bank Fraud: इंटरनेट बैंक फ्रॉड से बचने के लिए 5 खास बातें बेहद जरूरी, अभी से अपनाएं
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।