AC Care Tips: विंडो AC खरीदनें से पहले ध्यान रखें ये खास बातें, बेहद काम आने वाली

AC Care Tips: ठंड अभी नहीं आ रही, बारिश की वजह से उमस और गर्मी बरकार है, राहत पाने के लिए अगर आप एक नया विंडो एसी खरीदने के बारे में मन बना रहे हैं तो आज हम आपको कुछ जरूरी और खास टिप्स बताने जा रहे हैं, जो आपके काम आएंगे...

AC Care Tips: अगर आप नया विंडों एसी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आज ये खबर आपके लिए बेहद काम की है, आज हम आपको कुछ बेहद ही खास टिप्स के बारे में बताएंगे जो विंडों एसी से पहले काम की है…

AC Care Tips: कूलिंग कैपेसिटी

एसी की जरूरत इन दिनों काफी बढ़ गई है, अगर बड़े कमरे में कम टन का एसी लगाएंगे तो पूरा कमरा आपका अच्छे से नहीं कूल हो पाएगा। 120 स्क्वायर फीट से कम साइज के कमरे के लिए आपको 0.75 का टन एसी है, अगर 180-220 स्क्वायर फीट कमरे की बात करें तो कम से कम 2 टन कैपेसिटी वाला एसी लगाना है।

AC Care Tips: पॉवर एफिशिएंसी

स्टार रेटिंग देख कर ही आप एसी खरीदें इससे आपका चलाने से बिजली का बिल भी काफी ज्यादा आता है। पैसों की बचत के लिए बेहतर है कि वो स्टार रेटिंग देखकर एसी को खरीदें चाहे फिर वो 3 स्टार या 5 स्टार रेटिंग का क्यूं ना हो।

AC Care Tips: इन्वर्टर एंड नॉन-इन्वर्टर

नॉन-इन्वर्टर या फिक्स्ड स्पीड कंप्रेसर वाले एसी खरीदना भी बेहद शानदार होता है, ये नॉन-इन्वर्टर की तुलना में कम बिजली की खपत करते हैं, और इन्वर्टर एसी में कंप्रेसर कूलिंग भी मेनटेन करते है, इससे बिजली की खपत भी कम होती है।

AC Care Tips: नॉइज फैक्टर

विंडो एसी में इनडोर और आउटडोर यूनिट एक साथ होता है इसलिए विंडो एसी की आवाज थोड़ा ज्यादा होती है, अगर आप नया एसी खरीदते समय रिव्यू जरूर देंखें, जिस एसी को खरीद रहे हैं, वो कहीं ज्यादा आवाज तो नहीं करता है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles