Phone Calls Hacked: कोई तीसरा तो नहीं सुन रहा आपकी सीक्रेट कॉल? ऐसे करें चेक

Phone Calls Hacked: क्या जानना चाहते हैं कि कोई तीसरा आपकी सीक्रेट कॉल सुन रहा है, तो ऐसे जान सकते हैं।

Phone Calls Hacked: स्मार्टफोन ने जहां हमारी जिंदगी को आसान बनाया है, वहीं आजकल फोन हैकिंग भी हमारा बड़ा सरदर्द बन गई है, यहां से हैकर्स आपकी सीक्रेट कॉल सुन सकता है। आजकल साइबर फ्रॉड और साइबर हैकिंग काफी आम होता जा रहा है और आए दिन साइबर फ्रॉड के बारे में जानने को और सुनने को मिल रहा हैं। क्या आप भी जानना चाहते है कि आपकी सीक्रेट कॉल कौन सुन रहा है?

स्मार्टफोन के फायदे और नुकसान

तकनीकी के इस दौर में बहुत से रास्ते ऐसे हैं, जिनकी सहायता से हैकर्स या फिर कोई आपका जानकार फोन कॉल को हैक करके उसको सुन सकता है।

रिकॉर्डिंग के क्या है साइन?

अगर कोई अन्य पर्सन आपकी फोन की कॉल रिकॉर्ड कर रहा है या फिर कॉल को सुन रहा है, तो इसे कुछ साइन से पहचाना जा सकता है। उस कॉल के दौरान यूजर्स को अगर बीप का साउंड या फिर किसी तरह का इलेक्ट्रोनिक साउंड सुनाई देता है, तो ये हैकिंग का ही इशारा करता है।

कोड से मिलेगी डिटेल्स

इसके अलावा स्मार्टफोन से एक कोड डायल करके चेक कर सकते हैं कि कौन आपके सीक्रेट कॉल और मैसेज को सुन रहा है तो ये भी हैकिंग का ही एक टाइप है।

स्पेशल कोड

स्मार्टफोन के डायलपैड पर *#61# नंबर एंटर करके आप चेक कर सकते हैं कि फोन कॉल, मैसेज, वॉयस मैसेज आदि किसे फॉरवर्ड किए गए हैं। आपकी कॉल, मैसेज या वॉयस मैसेज आदि को किसी ने फॉरवर्ड पर लगाया है, तो उसे ##61# कोड डायल करके रोका जा सकता है।

कौन रिकॉर्ड कर रहा कॉल?

फोन कॉल रिकॉर्डिंग चेक करना भी आसान है। बस यूजर्स को कॉल की शुरुआत में ध्यान देना होगा और ये एक कंप्यूटर जनरेटेड वॉयस है, जो Your Call May Be Recorded बोलती है।

मोबाइल डेटा खत्म होना

मोबाइल डेटा और स्मार्टफोन की बैटरी तेजी से ड्रेन हो रही है, तो यह एक हैकिंग का ही टाइप है, बता दें कि अक्सर हैक स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी खत्म होती है और ये सभी फोटो AI जनरेट हैं।

Read- Phone Hacking Tips: फोन हैक होते ही करें ये काम, बच जाएगी जिंदगी भर की कमाई

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles