Home गैजेट्स Best Photography Tips: मोबाइल से भी ले सकते हैं DSLR जैसी तस्वीरें,...

Best Photography Tips: मोबाइल से भी ले सकते हैं DSLR जैसी तस्वीरें, बस इन 4 बातों का रखें ख्याल

Best Mobile Photography Tips: अगर आप भी अपने मोबाइल से अच्छी तस्वीरें लेना चाहती हैं, तो यहां बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।

Best Mobile Photography Tips: फोटो खिचवाते समय या खीचते समय, दृश्य ऐसा हो जो देखने वाला खुश हो जाएं। क्योंकि पिक्चर जितनी मनमोहक होती है, उतनी ही तस्वीरों भी खूबसूरत लगने लगती हैं। कई बार लोग ऐसे ट्रिप पर जाते तो हैं, जहां ना कैमरा है ना कुछ, फोटोज क्लिक नहीं कर पाते हैं। बता दें कि फोन से भी अच्छी पिक्चर क्लिक करने का बेहतर एक्सपीरिएंस आप पा सकते हैं।

आजकल कैमरे की एक से बढ़कर एक फीचर शानदार फोटोज क्लीक के लिए आ रही है और ये आम तौर पर आपको स्मार्टफोन में मिल जाएंगे। इससे पहले आपको फीचर्स इस्तेमाल करने का तरीका अच्छे से पता होना चाहिए। जिसके बाद आप अपने फोन से DSLR जैसी फोटो भी खींच सकते हैं। तो आइए जानते हैं ऐसे ही 5 टिप्स के बारे में इसका यूज करके आप प्रोफेशनल फोटोग्राफी कर सकते है, तो चलिए जानते है वो खास तरीके

कैमरा एंगल बिल्कुल ठीक हो

अगर आप चाहते हैं कि प्रोफेशनल स्टाइल में फोटो क्लिक की जाएं तो, कैमरे के एंगल पर ध्यान देना बेहद जरुरी होता है क्योंकि अलग-अलग एंगल को यूज करके अगर तस्वीर लेते हैं तो उसके कलर और एक्सपोजर में आपको काफी फर्क हो जाता है। इससे जबरदस्त क्लिक के लिए कैमरा एंगल बिल्कुल ठीक रखें।

फोटो के सब्जेक्ट पर फोकस करें

मोबाइल का कैमरा आप जब भी पिेक्चर क्लिक के लिए इस्तेमाल करते हैं, तब स्क्रीन पर एक टैप करने से आपका वो पर्टिकूलर सब्जेक्ट फोकस हो जाता है। और इसके लिए ये जरुरी है कि अपनी फोटो के सब्जेक्ट को फोकस ध्यान से करे और फोटो खींचते समय उसपर फोकस करने के लिए एक बार टैप अवश्य करें। इससे रोशनी भी बैलेंस होती है और सब मेनेटेन रहता है

रूल ऑफ थर्ड्स है बेहद जरूरी

फोन के कैमरे में एक ग्रीड का ऑप्शन होता है, इससे स्पेशली रूल ऑफ थर्ड्स को फॉलो करना बेहद आसान होता हैं। फोन में ग्रीड का ऑप्शन नहीं है तो इस नियम को भी फॉलो कर सकते हैं और इसके लिए एक कल्पना होती है इसमे दो सीधी और दो आड़ी रेखाओं को क्रोसचेक करते हैं। इससे स्क्रीन पर 9 वर्ग बन जाता है और रेखाएं जिस जगह पर एक दूसरे को काट रही हैं, वहीं बीच में अपने सब्जेक्ट को फोकस करें।

और पढ़े- REDMI 13C DISCOUNT OFFER: छप्परफाड़ डिस्काउंट, मात्र 9999 रुपये में अभी खरीदें रेडमी 13C 5G का शानदार सुपरमॉडल

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version