
5G NetWork Check Process: जियो और एयरटेल दोनों ही टेलिकॉम कंपनियां देशभर में तेजी से 5जी नेटवर्क रोल आउट कर रही हैं। देश के अधिकतर मेट्रो शहरों में अब 5G कवरेज उपलब्ध है। वहीं सभी गांवों में 5जी नेटवर्क तेजी से लॉन्च किया जा रहा है। अगर आपके शहर में 5G कनेक्टिविटी है लेकिन फोन में नहीं चल रहा तो आप झटपट यह चेक कर सकते हैं कि आपके फोन में 5जी चलेगा या नहीं।
5G Network Check Process: इन स्टेप्स को करें फॉलो
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की Settings में जाएं और Mobile Network ऑप्शन पर क्लिक करें।
इसके बाद उस सिम ऑप्शन पर क्लिक करें जिसका नेटवर्क आप देखना चाहते हैं। बशर्ते आपके फोन में दो सिम कार्ड लगे हों।
फिर Preferred Network Type में जाएं और अगर आपको 5G ऑप्शन दिखे तो इसका मतलब है कि यह डिवाइस 5G नेटवर्क सपोर्ट करती है।
फोन में 5G नेटवर्क उपलब्ध नहीं होने पर आपको 4G/3G/2G जैसे ऑप्शन ही दिखेंगे
5G Network Check Process: ये होतें है फायदें
5G network से इंटरनेट की रफ्तार 20 से 100 गुना तेज (1000mbps तक) हो चुकी है। इससे कई सुविधाएं तेजी से मिलनी शुरू होने वाले हैं और 4जी से जो फिल्म 5-10 मिनट में डाउनलोड होती है। अधिक टावर लगाना कंपनियों के लिए आसान नहीं होता है।
तेज रफ्तार 5जी नेटवर्क से रोबोट, ड्रोन और ऑटोमैटिक वाहनों के लिए काफी आसान हो जाता है। 5जी सर्विस के कई फायदे हैं, लेकिन इसके साथ साथ कुछ नुकसान भी हैं। 5जी नेटवर्क के लिए ज्यादा बैंडविथ की ज़रूरत होती है। दुनिया के 34 देशों के 378 शहरों में ही 5G network उपलब्ध है।
होता है ये नुकसान
मोबाइल टॉवर्स से रेडिएशन का खतरा पैदा होता है, इस कारण ही भारत सहित दुनिया के कई देशों में 5G network का विरोध हो रहा है। WHO की मानें तो 5G network के लिए रेडियो फ्रीक्वेंसी बढ़ने से शरीर का तापमान भी बढ़ जाता है। इससे लोगों में स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतें भी आ सकती है। 5G network को लेकर फायदों के साथ ही कई हानिकारक बातें भी सामने आती रहती हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे