Instagram reels video kaise banaye: कैसे क्रिएटिव रील्स-वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम से कमाएं पैसे, इन 5 फॉर्मूले से कर पाएंगे मोटी कमाई

Instagram reels video kaise banaye: वायरल होने के लिए इंस्टाग्राम रील्स इन दिनों सबसे बड़ा कारण है। बशर्ते आपको रील्स-वीडियो पर क्रिएटिव काम करना आना चाहिए

Instagram reels video kaise banaye: इंस्टाग्राम रील्स (Instagram Reels) इन दिनों काफी वायरल हो रही हैं और जिसकी वायरल हो जाए उसके रातों-रात दिन बदल जाते हैं। कम यूजर्स को ही पता होता है कि आखिर अच्छी रील बनाने का पफेक्ट आइडिया क्या है। इसके लिए इंस्टाग्राम रील्स के सभी फीचर्स की जानकारी होना और उसे अच्छे से इस्तेमाल करना आना चाहिए।

ऐसे ही हम आपको खास 5 फॉर्मूलों के बारे में बताएंगे, जो रील्स बनाने में आपकी मदद करेंगे। साथ ही अच्छे रील्स से ना आप सिर्फ फेमस होते हैं, जबकि मोटी कमाई करने का मौका भी पा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं क्या है वो फंड़ा…

1. वीडियो स्पीड

वीडियो का साइज रील्स बनाने के लिए काफी महत्व रखता है, इसमे जानना होता है कि वीडियो वर्टिकल या फिर होरिजोंटल। वीडियो के साइज के अनुसार ही आप अपना लेआउट सेट करें। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Reels के लिए तीन तरह के लेआउट उपलब्धहै, इसका मतलब है कि सिंगल रील्स में एक बार में तीन वीडियो को प्ले करने का प्रावधान है, इसके अलावा वीडियो की इंप्रूवमेंट लिए टेक्स्ट का भी यूज किया जाता है।

2. क्रेएटिव कंटेट

कम शब्दों में ज्यादा कह देना आना चाहिए होता है। रील्स वही हिट होती है जिनके पास क्रेटिव आइडिया होता है। ऐसे में अगर आप किसी भी सब्जेट पर वीडियो बना रहे हैं तो उसकी ऑरिजिनेलिटी के साथ कंटेट का खास ध्यान रखें। जिससे कि व्यूहर को आपकी वीडियो-रील्स पसंद आएं।

3. कम शब्दों में ज्यादा बात

Reels बनाने के लिए ये भी एक आवश्यक बात होती है कि कम शब्दों में ज्यादा बात (मैटर) आए इसके लिए यूजर्स को अपने वीडियो के अनुसार ही 15 सेकेंड, 60 सेकेंड और 90 सेकेंड के वीडियो ड्यूरेशन को सिलेक्ट करें।

4. बैकग्राउंड म्यूजिक

रील्स को ईफेटिव बनाने में बैकग्राउंड म्यूजिक की मेन भूमिका होती है। रील्स के पीछे का म्यूजिक बहुत सोच-समझ कर सिलेक्ट करें। साथ ही यूजर्स वॉइस ओवर करके भी इसे मजेदार बना सकते हैं।

5. इफेक्ट्स है जरूरी

अगर आप चाहते हैं कि वीडियो आपकी बेहतर बनें और ईफेक्टिव बने तो अच्छे वीडियो इफेक्ट्स का इस्तेमाल करें। इससे आपके वीडियो काफी इंटरेस्टिंग बनेगी।

ये भी पढ़े- Instagram Reels Uploading Tips: इंस्टा रील्स पर लाइक और व्यूज के लिए अपलोडिग का ये टाइम है बिल्कुल सहीं, ऐसे होगा करना

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles