Restore Deleted Messages: डिलीट मैसेज्स को स्टोर करने का तरीका बेहद आसान, कुछ मिनटों में ऐसे आएंगे वापस

Restore Deleted Messages: अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है, और कोई इंपोर्टेंट मैसेज डिलीट हो गया है, तो उसे वापस पाने के तरीके कुछ हैं, चलिए जानते हैं

Restore Deleted Messages: फोन कई बार पर्सनल होते है। आने वाले मैसेज्स इसमें खास होते हैं। बता दें कि फोन में कई ऐसी फीचर्स होती है जिनसे यूजर्स अनजान रहते हैं और उनको पता नहीं होता है। इसलिए आपको पता होना चाहिए कि ये भी कुछ खास फीचर्स है जिनको आपको युज करना चाहिए, चलिए जानते हैं कि उन फीचर्स को जो फोन को काफी खास बनाते हैं।

Restore Deleted Messages: फोन मैसेज ऐसे करें रिस्टोर

Google की मदद

गूगल मैसेज ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो डिलीट हुए मैसेज को ‘Archived’ सेक्शन में जाकर डिलीट मैसेज अनआर्काइव कर सकते हैं। रिसाइकिल बिन में आपके सभी मैसेज्स चले जाते हैं। अगर आप सैमसंग फोन का इस्तेमाल करते हैं, तो डिलीट हुए मैसेज 30 दिनों तक रिसाइकिल बिन में रहते हैं, इन्हें रिसाइकिल बिन से वापस पा सकते हैं।

मैसेज रीस्टोर करें

सैमसंग फोन में तीन डॉट्स पर टैप करें, ‘Recycle bin’ खोलें, डिलीट किए गए मैसेज को चुनें, और फिर ‘Restore’ पर टैप करें

क्लाउड बैकअप

अगर आपने अपने फोन का डेटा मोबाइल कंपनी की क्लाउड सर्विस में बैकअप किया है, तो आप क्लाउड से डिलीट हुए मैसेज रिकवर कर सकते हैं। यह बेहद ही आसान तरीका है जो आपको आसानी से डीलिटेड मैसेज् को पा सकते हैं।

थर्ड-पार्टी रिकवरी ऐप्स

कुछ थर्ड-पार्टी रिकवरी ऐप्स भी डिलीट हुए मैसेज रिकवर करने में मदद कर सकते हैं. हालांकि, इन ऐप्स को इस्तेमाल करने से पहले सुरक्षा का ध्यान रखें

सेफ्टी और सिक्योरिटी

थर्ड-पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल करते वक्त, अपनी पर्सनल जानकारी और फोन की सिक्योरी का ध्यान रखें. केवल ट्रस्टेड और रिव्यू किए गए ऐप्स का ही इस्तेमाल करें।

नोट- यहां दी गई सारी जानकारी सामान्य तथ्यों पर आधारित है। किसी भी तरह की सर्विस के लिए आप एक्सपर्ट के पास जरूर जाएं। या फिर जरूरी बातों के लिए किसी परफैक्ट सलाहकार से जरूर लें।

और पढ़े- iPhone Special Features: अब तक में सबसे पहले आएं iPhone में ये स्पेशल फीचर्स, यूज करके बोलेंगे तोबा-तोबा

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles