Home गैजेट्स Laptop Battery Boosting Tips: लैपटॉप की बैटरी देगी लंबा साथ, बस इन...

Laptop Battery Boosting Tips: लैपटॉप की बैटरी देगी लंबा साथ, बस इन 5 बातों का रखें ख्याल

Laptop Battery Boosting Tips: लैपटॉप बैटरी के दमदार बैकअप के लिए कुछ खास टिप्स को अपनाना बेहद जरूरी होता है, चलिए बताते हैं वो खास बातें जो आपको याद रखनी चाहिए

Laptop Battery Boosting Tips
Laptop Battery Boosting Tips

Laptop Battery Boosting Tips: लैपटॉप सभी के लिए बेहद जरूरी है। हम हर दिन 8 से 9 घंटे तक अगर लैपटॉप यूज करते हैं लेकिन बैटरी बहुत ही जल्दी खत्म हो जाती है तो आपको कुछ जरूरी बातों को ध्यान रखना होगा। आप इन जरूरी बातों का ध्यान रख कर अपने लैपटॉप की बैटरी को लॉन्ग लास्टिंग मना सकते हैं।लैपटॉप की बैटरी आपका लंबे समय तक तभी साथ देगी जब आप सही ढंग से लैपटॉप की देखभाल करेंगे

जरूरी टिप्स का ध्यान रखें

हमेशा 20:80 रूल को याद रखिए, भूल से भी लैपटॉप की बैटरी को पूरा खत्म न होने दें। इस रूल को हमेशा याद रखें।

बैटरी लेवल का रखें ख्याल

बैटरी 80 फीसदी से ज्यादा चार्ज न करें और 20 फीसदी से कम चार्ज न होने दें। इससे आपकी बैटरी का पूरा ध्यान रहेगा और आप अपने लैपटॉप की बैटरी का एंड तक का ध्यान रहेंगे।

चेंज कराएं बैटरी

ध्यान दें कि अगर लैपटॉप की बैटरी कुछ ही देर में खत्म हो रही है तो बैटरी चेक करवाएं कि कहीं बैटरी फूल तो नहीं गई, अगर बैटरी फूल गई तो बैटरी तुरंत चेंज कराएं। क्योंकि ये आपको वैसे भी नुकसान दे सकती है। इसलिए लैपटॉप की बैटरी का खास ध्यान रखें

एक्टिव ऐप्स करें बंद

बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स बैटरी खाते रहते हैं, ऐसे में बैकग्राउंड ऐप्स को बंद कीजिए और इससे एक्सट्रा एक्टिव बैटरी स्लो पड़ती है और दिक्कत हो जाती है।

ओवरहीटिंग से बचकर

बैटरी को ओवरहीट ना हो आपके सिस्टम में अगर ओवरहीटिंग का दिक्कत आ रही है तो इससे भी बैटरी लाइफ पर असर पड़ सकता है। इसलिए आपके लैपटॉप में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो आप ओवरहीटिंग से बच कर रहें। और बैटरी को खराब मत होने दो।

समय-समय पर अपने लैपटॉप की सर्विस करवाते रहें या फिर टेक्निशयन को दिखाते रहेंगे। इससे लैपटॉप से पहले होने वाले चीजों को ध्यान में रख सकते हैं। इसलिए इन बातों का ध्यान रखें और अपने लैपटॉप को इन सबसे  बचा कर रखें।

ये भी पढ़े- http://Best-5 Winter Gadgets: ठंड में हैं वरदान, 1500 रुपये से कम कीमत वाले ये 5 गैजेट, यहां से खरीदें

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
Exit mobile version