Laptop speed boost tips:आपका भी लैपटॉप हो गया है बेहद स्लो,इन Hidden settings से बढ़ाए लैपटॉप की स्पीड

Laptop की स्पीड स्लो होने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कुछ टिप्स को अपना कर आप अपने लैपटॉप की स्पीड बढ़ा सकते हैं।

Laptop speed boost tips: कोरोनावायरस के बाद वर्क फ्रॉम होम का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है। Covid-19 तो खत्म हो गया है लेकिन अभी भी कई कंपनियां है जो लोगों से घर से ही वर्क फ्रॉम होम काम कर रही है। यही वजह है कि आज के समय में लैपटॉप का प्रचलन काफी ज्यादा बढ़ गया है। ऑफिशियल वर्क के साथ-साथ लोग पढ़ाई मनोरंजन आदि के लिए लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं। जरूरत बढ़ने के साथ-साथ लैपटॉप की स्पीड भी स्लो होती जाती है।

आपका भी अगर लैपटॉप कछुए की स्पीड से स्लो चल रहा है और काम करने में समस्या आ रही है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपके लैपटॉप के अंदर रहने वाली कुछ हिडन सेटिंग्स के बारे में बता रहे हैं जिनको जानने के बाद आपका लैपटॉप बहुत ही ज्यादा फास्ट हो जाएगा।

Laptop speed boost tips: जानीए लैपटॉप का स्पीड बढ़ाने के कुछ टिप्स….

Startup taskus को कर दे कम

जब भी आप अपना लैपटॉप ऑन करें तो कई प्रोग्राम अपने आप ऑन हो जाते हैं। इसे न केवल डिवाइस का उसे करने से पहले का टाइम बढ़ जाता है बल्कि बैकग्राउंड में इतने सारे प्रोग्राम चलने से सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट पर भी काफी ज्यादा असर पड़ता है। इसके वजह से कंप्यूटर का स्टार्टअप टाइम स्लो हो सकता है इसके साथ ही अन्य एप्लीकेशन को लॉन्च करना भी मुश्किल हो जाता है।

Also Read:Moto G32 Smartphone:मोटो के इस 50MP कैमरा वाले स्मार्टफोन के रेट में हुई जबरदस्त गिरावट,मात्र 8000 में खरीद सकते हैं इसे,जानिए फीचर्स

अनयूज़्ड एप्स को कर दे अनइनस्टॉल

समय के साथ जब लैपटॉप पर कई प्रोग्राम और एप्स डाउनलोड हो जाते हैं तो हम उसको रेगुलर उसे नहीं कर पाते हैं। आपके भी लैपटॉप में कई ऐसे एप्स होंगे जिसको आप अक्सर उसे नहीं करते हैं।अनयूज़्ड एप्स को लैपटॉप से हटा देना चाहिए क्योंकि मेमोरी जितना खाली रहेगा उतना ही तेज आपका लैपटॉप चलेगा

डिस्क क्लीनअप का अक्सर करें यूज़

डिस्क क्लीनअप यूटिलिटी एक विंडो कंट्रोल टूल है। यह आपके कंप्यूटर से अननेसेसरी प्रोग्राम्स और फाइलों का कैलकुलेशन करता है और अननेसेसरी फाइलों को हटा देता है। आपके लैपटॉप से गलत फाइलों को हटाने का यह बेहतरीन तरीका है और आप अगर इसका इस्तेमाल करेंगे तो आपका लैपटॉप फास्ट चलेगा।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles