Home गैजेट्स Laptop Best Price: जबरदस्त लैपटॉप वो भी i5 प्रोसेसर वाला, कीमत सिर्फ...

Laptop Best Price: जबरदस्त लैपटॉप वो भी i5 प्रोसेसर वाला, कीमत सिर्फ 29,990 रुपये, मौका हाथ से ना छूटे

Laptop Best Price: अगर सस्ता लैपटॉप खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आई3 की कीमत में आपको आई5 प्रोसेसर वाला लैपटॉप मिल जाएगा, आइए जानते है इसके बारे में

Zebronics Laptop
Zebronics Laptop

Laptop Best Price: इस डिजिटल युग में अगर आप भी चाहते हैं सभी गैजेट्स अपने साथ रखना तो उसमें लैपटॉप एक अलग भूमिका निभाता है। लैपटॉप लेकर बाहर चलना इस बात का दिखाता है कि आपका स्टैंडर्ड कितना हाई है और एक पर्सनैलिटी भी निखारता है। बाजार में कई कंपनियों के लैपटॉप मिल जाएंगे और अगर कोई लैपटॉप आप सस्ता खरीदना चाहते हैं तो आपको आज की खबर में बताएंगे कि सस्ता लैपटॉप कैसे खरीद सकते हैं, कहां से खरीद सकते है, चलिए जानते हैं

Laptop Best Price: सस्ता लैपटॉप

30,000 रुपये के बजट बना रखा है और आप चाहते है कि i5 प्रोसेसर वाला लैपटॉप चाहिए तो आप ही के प्राइस में आपको आई5 प्रोसेसर वाला लैपटॉप मिल जाएगा और ये बेहद शानदार और दमदार स्टोरेज वाला लैपटॉप है और इसमे कई शानदार फीचर्स भी दे रखी है फोन में कनेक्टिविटी फीचर्स से लेकर और भी दूसरे कई फीचर्स को दे रखा है।

कनेक्टिविटी फीचर्स

इस लैपटॉप में एक HDMI पोर्ट, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, एसडी कार्ड स्लॉट, 2 यूएसबी 3.2 पोर्ट, डुअल बैंड वाई-फाई, यूएसबी 2.0 पोर्ट, हेडफोन जैक और ब्लूटूथ वर्जन 5 सपोर्ट मिलेगा

फीचर्स

इस Zebronics Laptop में 512GB SSD के साथ 12th जेनरेशन आई5 प्रोसेसर मिलेगा और ये बेहद ही दमदार और शानदार फीचर्स इसमें दे रखी है। और साथ ही कई हाई एडवांस्ड फीचर्स भी शामिल कर रखी है।

बैटरी लाइफ है दमदार

बैटरी को एक बार फुल चार्ज करने पर ये लैपटॉप 10 घंटे तक साथ देता है

खास फीचर्स

मेटल बॉडी और 180 डिग्री टिल्ट डिजाइन के साथ डॉल्बी एटमॉस स्पीकर्स मिलते हैं, इसमे कई चीजें ऐसी भी है जो अपग्रेड करके शामिल की गई है।

डिस्प्ले है शानदार

इस अर्फोडेबल लैपटॉप में 15.6 इंच स्क्रीन और विंडोज 11 सपोर्ट मिलेगा

Zebronics Pro Series

इस लैपटॉप को खरीदने के लिए आपको 29,990 रुपये खर्च करने होंगे, ये लैपटॉप आपको Amazon पर मिल जाएगा

इसकी प्रोडक्ट की ज्यादा जानकारी के लिए आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पता कर सकते हैं। इस फोन में कई शानदार फीचर्स और क्वालिटी फाइन फीचर्स भी शामिल किये हुए है। लुक वाइज भी ये लैपटॉप स्लिम है और काफी बेहतर क्वालिटी के साथ उपलब्ध है।

ये भी पढे़- http://Apple iPhone Offer: iPhone 15 पर अब तक की सबसे बेहतरीन ऑफर, 26000 रूपये से भी कम में मिलेगा ऐसे

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version