Latest Smartphones Under Rs 20K: भारतीय मोबाइल बाजार अब संभावनाओं का नहीं निश्चिताओं का है। एक से बढ़कर एक फोन बड़ी कंपनियों के आपको यहां मिल जाएंगे। आपका बजट 8 हजार का हो या 10 हजार का या फिर 15 या 20 हजार रूपये का। आपकी च्वाइस के मुताबिक फोन को आप बाजार से खरीद सकते हैं, आज हमारी यह खबर उन बॉयर्स के लिए है, जिनका बजट 15 हजार रूपये से लेकर 20 हजार रूपये तक का है।
Latest Smartphones Under Rs 20K: खरीदें ये शानदार फोन
1. Lava Blaze Duo 5G
लावा ब्लेज ड्यो में डुअल डिस्प्ले शामिल किया हुआ है, इसके साथ ही फोन Dimensity 7025 चिपसेट ौर 64MP डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में दमदार बैकअप के लिए 5000mAh बैटरी भी दी गई है।
2. Realme P1 Speed 5G
इस फोन में 5000mAh बैटरी दी हुई है तो वहीं, 6.67-इंच डिस्प्ले भी शामिल की गई है, इसके अलावा Dimensity 7300 Energy 5G प्रोसेसर को भी शामिल किया हुआ है। फोन में 50MP मेन रियर और 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है।
3. Galaxy A16 5G
गैल्कसी ए16 की बात करें तो इसमें 6.50-इंच डिस्प्ले, Exynos 1330 (5 nm) चिपसेट के साथ 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी से दी हुई है। सैमसंग का यह फोन बेहतरीन फोन में से एक है।
4. Narzo 70 Turbo 5G
नार्जो 70 टर्बो की बात करें तो इसमें Dimensity 7300 Energy 5G चिपसेट के साथ 50MP + 2MP रियर कैमरा सेटअप शामिल किया गया है और 5000mAh बैटरी भी शामिल की गई है इसके अलावा फोन में 12GB तक रैम भी दे रखी है।
5. Realme 13+ 5G
इस फोन में Dimensity 7300 चिपसेट, 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप, 32MP फ्रंट कैमरा, 5000mAh बैटरी और 12GB तक रैम दे रखी है। फोन लुकवाइज भी काफी सुंदर है।
6. iQOO Z9s 5G
आईक्यओओ जेड9एस में 6.77-इंच डिस्प्ले, Dimensity 7300 चिपसेट, 50MP मेन रियर कैमरा, 16MP फ्रंट कैमरा और 5500mAh बैटरी दी हुई है।
7. Oppo A3 5G
ओप्पो के इस फोन में Dimensity 6300 चिपसेट, 50MP मेन रियर कैमरा, 5100mAh बैटरी, 6.67-इंच डिस्प्ले और 8MP फ्रंट कैमरा शामिल किया गया है। फोन लुक वाइज काफी बेहतरीन है।