Lava Agni 2 5G Sale: लावा का लेटेस्ट फोन लावा अग्नी 2 5जी की ताबड़तोड़ सेल हो रही है। हालात ये है कि पहली सेल होते ही फोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया है। अमेजन पर लावा अग्नी 2 5जी की दूसरी सेल भी सेकेण्डों में खत्म हो गई। लावा अग्नी 2 5जी सेल शुरू (Lava Agni 2 5G Sale in India) होते ही खत्म पहले हो जाती है, जोकि ये दिखाता है कि लोगों में किस तरह इश फोन को लेकर क्रेज है, तो चलिए आज आपको बताएंगे इस फोन की फीचर्स कीमत और खूबियों के बारे में…
लावा मोबाइल्स ग्राहकों के बीच सबसे ज्यादा पसंद किए जाने और बिकने वाले फोनों में से एक लावा अग्नी 2 5जी फोन बन चुका है। कंपनी की पहली सेल 24 मई तो वहीं दूसरी 31 मई को हुई, पर ये क्या शुरू होते ही फोन खत्म
Budget Smartphone: 15000 से कम कीमत के ये शानदार स्मार्टफोन, जानें फीचर्स, कैमरा-बैटरी
Lava Agni 2 5G: Price
लावा अग्नी 2 5जी की कीमत की बात करें तो अमेजन से आप इस फोन को खरीद सकते है। इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज का सिंगल वेरिएंट 21,999 रुपये में लॉन्च किया गया है, लेकिन इंट्रोड्यूस प्राइस 2000 रुपये कम यानी 19,999 रुपये है।
Lava Agni 2 5G: Features
लावा अग्नी 2 5जी के डिस्पले की बात करें तो यह 6.78 इंच का फुल-एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड है, और ये 120 Hz रिफ्रेश रेट और 1.07 बिलियन कलर डेप्थ के साथ आता है। इस फोन की पॉवर के लिए इसमें 4700 एमएएच बैटरी दी गई है। फोन एंड्रॉयड 13.0 पर आधारित है और फोन में फ्लैश लाइट के साथ चार कैमरा मिलता है जिसमें मुख्य 50 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर पर संचालित ये फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज आता है। इसमें 16 जीबी तक वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट मिलता है।
BSNL Cheapest Broadband Plan: Airtel-Jio अब फेल, सिर्फ 329 रुपये में 1TB डाटा और अनलिमिटेड
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें कॉलिंग