6.5 इंच HD डिस्प्ले -6GB रैम के साथ मार्केट मे आया नया 5G फोन, पहली सेल 18 सितंबर से , जानें कीमत

Lava Blaze 3 5G: स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा (Lava) ने एक बेहतरीन बजट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन बाजार मे उतारा है इस नए मॉडल में 6GB रैम के साथ एक बड़ी HD डिस्प्ले दी गई है। इसका डिजाइन भी बेहद स्टाइलिश है, जो इसे खूबसूरत लुक देता है। लावा ब्लेज 3 5G (Lava Blaze 3 5G) में मीडियाटेक डॉयमेंसिटी 6300 प्रोसेसर शामिल है, जो इसे शक्तिशाली बनाता है।

लावा ब्लेज 3 5G Specifications

लावा के इस ब्लेज 3 5G फोन में MediaTek D6300 प्रोसेसर दिया हुआ है. साथ ही फोन में 6.56 इंच का HD+  डिस्प्ले दिया गया है. इस नए फोन में 6GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज भी दिया गया है. वहीं ये फोन 6GB वर्चुअल रैम के साथ आता है.

https://x.com/LavaMobile/status/1834502827911053438/photo/1

लावा ब्लेज 3 5जी में 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2MP का AI रियर कैमरा दिया गया है. फोन के फ्रंट में 8MP कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए भी मौजूद है.

ये भी पढ़ें-Jio Phone Prima 2: जियो ने पेश किया दमदार फीचर्स वाला फोन, कीमत मात्र ₹2,700 ,फेसबुक, यूट्यूब,और UPI की मिलेगी सुविधा

बैटरी

लावा ब्लेज 3 5जी फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गई है. ये बैटरी 18W के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.

 कीमत

Lava Blaze 3 5G की कीमत कंपनी ने मात्र 9999 रुपये रखी है. इस फोन की पहली सेल 18 सितंबर 2024 से शुरू होगी. कंपनी ने फोन को दो कलर ग्लास ब्लू और ग्लास गोल्ड मे बाजार में उतारा है. इस फोन को आप अमेजन इंडिया (Amazon India) से भी खरीद सकते हैं.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles