Lava Storm का झक्कास और सॉलिड बॉडी वाला लुक, इतने रुपए में कर रहा सबको अट्रैक्ट

Lava Storm: लावा का Lava Storm शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ बहुत ही सस्ती कीमत में उपलब्ध, जानिए खास फीचर्स की पूरी डिटेल.

Lava Storm: सैमसंग स्माटफोन वीवो स्मार्टफोन यहां तक की मोटरोला तक को टक्कर देने के लिए लावा द्वारा पेश किया गया है एक नया फोन. इस फोन का नाम सबसे पहले आपको बता देते है. इस मॉडल का नाम है Lava Storm Smartphone

फोन की लुक की बात करें तो फोन का बॉडी डिजाइन काफी अच्छा दिया गया है. साथ ही इसमें दो कलर ऑप्शन भी अवेलेबल है. इसके अलावा अगर आप सोच रहे हैं कि इसमें कैमरा कितना मेगापिक्सल का दिया गया है, तो आपको बता दे शानदार मेगापिक्सल के साथ फुल एचडी कैमरा क्वालिटी इसमें आपको मिलेगी. वही फीचर और स्पेसिफिकेशन भी लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्किंग होंगे. बैटरी के मामले में यह अन्य मोबाइल की बैटरी से ज्यादा देर तक चलने में सक्षम रहेगी. आइए जानें Lava Storm की कीमत और इसकी बाकी की डिटेल्स.

Lava Storm के सभ फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की अगर डिटेल्स दे तो अपको बता दें इसमें आपको स्क्रीन दी जा रही है फुल एचडी वाली फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ में 6.78 इंच की, जो अपको फुल एचडी के साथ FHD+ Resolution में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मिलेगी. ये स्क्रीन आपको 120 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली दी जा रही है. इसके अलावा इसके स्पेस में आपको 8 जीबी की रैम और 128 जीबी स्टोरेज का दिया जाने वाला है. जिसको आप 1TB तक Expand आराम से कर सकते है.

Lava Storm का कैमरा जानें

कैमरा की अगर बात करें तो इसका शानदार कैमरा अपको बैक और फ्रंट में मिलेगा. इसके बैक साइड आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जाता है. पहला कैमरा इसका बैक का मेन कैमरा के तौर पर 50 मेगापिक्सल का मिलने वाला है. वहीं इसमें दूसरा कैमरा अपको 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस के साथ दिया जा रहा है. इसके अलावा इसमें अपको सेल्फी के लिए और वीडियो चैट के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट में दिया है.

Lava Storm की बैटरी

बैटरी की अगर जानकारी दें तो इसमें आपको पावरफुल तगड़ी वाली धांसू 5000 एमएच की बैटरी दी गई है. यह 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बैटरी है.

Lava Storm की कीमत

प्राइस की अगर जानकारी दें तो अपको बता दें इसका प्राइज आपको मात्र 11,999 रूपए में पढ़ने वाला है.

Bajaj CT 100 बेस्ट डील के साथ काफी सस्ते में लाएं घर, जानें डिटेल्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles