Home गैजेट्स Low Cost Tablet Launched in India: भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ कम...

Low Cost Tablet Launched in India: भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ कम दाम वाला टैबलेट, स्मार्टफोन की कीमत में मिलेगा टैबलेट का मजा।

Low Cost Tablet Launched in India: अगर आप बड़ी स्क्रीन वाला टैबलेट लेना चाहते हैं तो आपके लिए भारत के बाजार में कम दाम वाला दमदार टैबलेट आ गया है। इस टैबलेट को ऑनर ने लॉन्च किया है। आइए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

Honor Pad X8a
Honor Pad X8a

Low Cost Tablet Launched in India: अगर आप वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए बड़ी स्क्रीन वाला Tablet खरीदने की सोच रहे हैं। तो आपके लिए अच्छी खबर है। टेक कंपनी ऑनर ने नया टैबलेट Honor Pad X8a इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। ये टैबलेट कम रेंज में दमदार फीचर वाला हैं

क्या है Honor Pad X8a की कीमत 

ऑनर ने यह Tablet बजट सेगमेंट में लॉन्च किया है और इसकी कीमत एक कम दाम वाले स्मार्टफोन के बराबर रखी है। टैबलेट कीमत मात्र 12,999 रुपये रखी गई है इसे खरीदना के लिए प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है और इसकी सेल भारत में 8 सितंबर से शुरू होगी। ऑनर कंपनी ग्राहकों को टैबलेट के साथ ऑफर भी दे रही है। Honor Pad X8a के साथ यूजर्स को फ्लिप कवर पूरी तरह से फ्री मिलेगा।

 जबरदस्त फीचर्स से लैस टैबलेट

Honor Pad X8a मे कम दाम पर बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं। इसमें 11 इंच की पॉवरफुल डिस्प्ले जिसका रेजोल्यूशन 1200×1920 है। डिस्प्ले मे 90Hz रिफ्रेश रेट के सपोर्ट के साथ आपको 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स मिलेंगे ।

Honor Pad X8a में कंपनी 4GB रैम और 128GB की स्टोरेज दी है। अगर प्रोसेसर की बात करें तो इसे क्वालकॉम का ऑक्टा-कोर Snapdragon 680 प्रोसेसर से लैस किया गया है। पॉवर देने के लिए इसमें 8300mAh की बैटरी दी गई है जो  फुल चार्ज होने पर 14 घंटे का बैकअप देगा । कंपनी ने एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें क्वाड स्पीकर दिए हैं साथ ही कनेक्टिवीटी के लिए WiFi का सपोर्ट दिया है। बता दें कि इसमें आपको सिम कॉर्ड स्लाट नहीं मिलता।

ये भी पढ़ें-iPhone Special Features: अपनी इन खास फीचर्स की वजह से आईफोन नम्बर-1, मिलता ये एक्सपीरियंस

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version