Home गैजेट्स May 2024 Upcoming Smartphones: मई में लॉन्च होंगे ये 7 धमाकेदार स्मार्टफोन,...

May 2024 Upcoming Smartphones: मई में लॉन्च होंगे ये 7 धमाकेदार स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत

May 2024 Upcoming Smartphones: मई 2024 में कई धांसु स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले है शानदार फीचर्स और ढ़ेरो ऑफर के साथ बाजार में जल्द ही आएँगें

May 2024 Upcoming Smartphones: भारतीय मोबाइल बाजार में आए दिन बड़ी कंपनियां फोन लॉन्च करती रहती है। इस साल कई बड़ी कंपनियों के मोस्ट अवेटेड फोन ने भारतीय बाजार में आगाज किया है उनमे से कुछ फोन के बारे में आज हम काफी जानकारी जुटा कर लेकरा आए है तो चलिए जानते है इन फोन के बारे में विस्तार से फीचर कैमरा बैटरी और लुक के बारे में..

1. Vivo V30e

वीवो का यह फोन AMOLED डिस्प्ले और 5500mAh की बैटरी से लैस है और यह फोन कल लॉन्च हो चुका है। बता दें कि Vivo V30e स्मार्टफोन में डुअल सिम सपोर्ट शामिल है और ये Android 14 आधारित FuntouchOS 14 के साथ उपलब्ध है। फोन की डिस्पले 3D curved के साथ 6.78 इंच का फुल एचडी वाली है जो 120Hz रिफ्रेश रेट पर बेस्ड है।

2. OnePlus Nord 4

जनवरी में OnePlus 12 और OnePlus 12R फ्लैगशिप फोन इस साल के जनवरी में ही धूम मचा चुके हैं और अब कंपनी नॉर्ड-ब्रांडेड किफायती फोन लॉन्च करने पर काफी ध्यान दे रही है। खबरो के मुताबिक OnePlus Nord 4 ब्रांड का अगला स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है और इस फोन में मिड-रेंज फोन में 5G कनेक्टिविटी, शानदार कैमरा और लंबी बैटरी लाइफ भी दे रखी है।

3. Google Pixel 8A

इस फोन में 8T OLED पैनल के साथ स्क्रीन पर 1.5के रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट दिए गए है और ये एक खास प्रोसेसर के साथ बाजार में उपलब्ध है फोन के प्रोसेसर यह डिवाइस मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 प्लस चिपसेट के साथ आ सकता है और ये 7 मई को लॉन्च होगा।

4. Realme GT 5 Pro

रियलमी का जीटी 5 प्रो Snapdragon 7 Plus Gen 3 और 5000mAh बैटरी के साथ इसी महीने लॉन्च होगा।

5. पोको एफ 6

Poco का F6 भी इस लिस्ट में शामिल है। इस फोन में Snapdragon 8s Gen 3 प्रॉसेसर मिलने वाला है।

6. Motorola Edge 50 Ultra

मई में लॉन्च होने वाले फोन की लिस्ट में Motorola का Edge 50 Ultra भी शामिल है। इस फोन में कई शानदार फीचर्स दे रखी है और फोन की कैमरा क्वालिटी भी बेहद जबरदस्त है।

यह भी पढ़े- http://Samsung Fab Grab Fest: सस्ते में स्मार्टफोन, वॉशिंग मशीन, टीवी खरीदने पर जबरदस्त डील्स, 64% से 77% तक की छूट का मौका

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें. 

Exit mobile version