Home गैजेट्स Mega Freedom Sale: iPhone 15 Plus समेत दूसरे कई फोन अमेजन...

Mega Freedom Sale: iPhone 15 Plus समेत दूसरे कई फोन अमेजन और फ्लिपकार्ट से भी ज्यादा, यहां मिलेंगे सस्ते

Mega Freedom Sale: अगर आप कोई बढ़िया फोन खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहां से आप महंगे स्मार्टफोन को सस्ते में खरीद सकते हैं

Mega Freedom Sale
Mega Freedom Sale

Mega Freedom Sale: विजय सेल्स ने नई मेगा फ्रीडम सेल शुरू की है और इसमें कई शानदार डिवाइस पर बंपर डिस्काउंट भी मिल रहा है। इनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, OnePlus 12, MacBook Air समेत कई स्मार्टफोनभी शामिल किए गए हैं।

यह सेल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुरू की जा रही है। ये वेबसाइट कई खास स्मार्टफोन पर भारी छूट दे रही है, इससे यह डील काफी शानदार बन गई है। चलिए जानते हैं यहां मिलने वाली ऑफर के बारे में..

Apple प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट

विजय सेल्स पर Mega Freedom सेल शुरू हो गई है और कंपनी बैंक ऑफर्स के साथ कई डिवाइस पर डिस्काउंट दे रही है। iPhone 15 सेल के दौरान 65,690 रुपये की शुरुआती कीमत पर बेचने के लिए उपलब्ध है, जबकि iPhone 15 Plus बैंक ऑफर के साथ 73,190 रुपये में मिल रहा है।

इसके साथ ही M1 चिप वाला Apple Macbook Air पर भी आपको  67,590 रुपये में मिल जाएगा और बैंक ऑफर का फायदा उठाकर आप इस पर और भी छूट पा सकते हैं।

Redmi और OnePlus के फोन पर छूट

एंड्रॉयड फोन की बात करें तो Redmi 13 सेल में 15,499 रुपये में मिल रहा है और Nothing Phone 1 15,999 रुपये की कीमत पर मिल रहा है, जिसमें बैंक ऑफर शामिल हैं। इसके अलावा OnePlus 12 स्मार्टफोन 59,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल रहा है, जो इसकी लॉन्च प्राइस 64,999 रुपये से कम है।

Oppo F27 Pro+ इस वक्त 27,999 रुपये में उपलब्ध है। जो लोग OnePlus Nord CE 4 Lite खरीदना चाहते हैं, वे इसे Amazon के जरिए भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

Samsung फ्लैगशिप फोन

इस सेल में Samsung Galaxy S Series S24 5G भी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। सैमसंग की और से
ये एक फ्लैगशिप फोन है और इसमे आप सेल में 15% डिस्काउंट के बाद सिर्फ 67,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। इसके साथ ही HDFC Bank Credit/Debit कार्ड EMI के जरिए भी आप इस फोन को खरीदने पर कंपनी 4500 रुपये की अतिरिक्त छूट दे रही है। इससे फोन का प्राइस काफी कम हो जाता है।

इस फोन की लुक काफी बेहतरीन है और स्लाइडर भी इसको नया आयाम प्रदान करता है। फोन में कई हाई एडवांस्ड फीचर्स है जो ग्राहकों को नया एक्सपीरिएंस देती है।

Also Read This-  http://Vivo Smartphone Price Cut: 50MP सेल्फी कैमरा, 5,000mAh बैटरी वाले फोन की कीमत घटी, अब ये हैं नई कीमत

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version