Meta AI Benefits: मेटा एआई को आप कैसे काम में ले सकते हैं, इसका यूज कैसे कर सकते हैं ये जानना है तो आपको इसके लिए आज बताई गई पूरी खबर पढ़नी होगी। मेटा एआई को यूज करना होगा काफी फायदेमंद है और आप इसे प्रोफेशनली कैसे यूज कर सकते हैं और आपके कामों में ये कहां और कैसे यूज आता है, चलिए जानते है ये सब यहां..
Meta AI Benefits: ये मिलेंगे फायदें
व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए MetaAI जारी हो गया है। चलिए जानते हैं कि Meta AI क्या-क्या कर सकता है।
ऐसे Hide करें ऐप
Meta AI चैटबॉट की मदद से आप AI फोटो क्रिएट कर सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं चैटबॉट शॉर्ट वीडियो और GIF भी बना सकता है। आसानी से किसी भी ईमेज को क्रेएट कर सकते हैं और अपनी मर्जी का जीआईएफ भी बना सकते हैं।
इसके अलावा Meta AI, ChatGPT की तरह कंटेंट भी लिखवा सकते हैं। आप मेटा एआई से व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए पोस्ट लिखवा सकते हैं। आप किसी भी सोशल प्लेटफॉर्म के लिए मैसेज लिखवा सकते हैं फिर वो चाहे कोई भी मैसेजिंग प्लेटफॉरम हो इसलिए ये काम बेहतरी से करवाना होगा।
इसके अलावा आप बधाई संदेश, कविता और शायरी भी लिखवा सकते हैं। आप किसी भी मोके या फेस्टिवल पर कोई भी कविता, संदेश या किसी विशेष टॉपिक पर प्वाइंट्स को लिखवा सकते हैं, बस आपको लिखना या टाइप करना होगा फिर आसानी से इसको आप काम में ले सकते हैं।
Meta AI रियल टाइम की जानकारी भी देता है। जैसे मौसम की जानकारी और लेटेस्ट न्यूज। किसी भी लेटेस्ट खबर के लिए आप यहां पर टाइप कर सकते है और इसके लिए आप आसानी से आप काम को कर सकते हैं। संदेश या किसी विशेष टॉपिक पर प्वाइंट्स को लिखवा सकते हैं, बस आपको लिखना या टाइप करना होगा
किसी भी पोस्ट या शेयर के साथ रील के लिए किसी भी तरह की ईंमेज और वीडियो में ईफेक्टस के लिए आप अपने कामों को अंजाम दे सकते हैं और ऐसा आसानी से कर सकते हैं और फिर किसी भी तरह की परेशानी आपको एआई यूज करने में नहीं होगी।
Also Read This:- http://UPI Transaction Saftey Tips: QR Code की इस सेटिंग से नहीं कर पाएगा कोई ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में घपलेबाजी, आप भी करें
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे