
MetaAI Uses: व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए MetaAI जारी हो गया है। मेटा एआई का आइकन ब्लू कलर दिखता है, जो कि सिर्फ सर्कल में नजर आता है। मेटा एआई आज काफी जरुरत में आ गया है। इसे यूज करने के लिए मेटा एआई के चैट पेज पर जाएंगे और यह आपके हिंदी में पूछे गए सवाल का जवाब हिंदी में दिया जाता है। Meta AI, लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) LLaMA 3 पर आधारित है। LLaMA 3 ने ही मेटा एआई को स्मार्ट और फास्ट बनाया है।
हिंदी के अलावा, मेटा AI 6 अन्य भाषाओं के सपोर्ट के साथ आ चुका है। आप meta.ai पर जाकर भी इसे इस्तेमाल कर सकता है। ऐप में सबसे ऊपर मेटा एआई का लोगो नजर आएगा जो कि गोल होगा और नीला दिखाई देगा, चलिए जानते हैं कि Meta AI क्या-क्या कर सकता है।
MetaAI Uses: यहां जाने इसके यूजे्स
Meta AI चैटबॉट की मदद से आप AI फोटो क्रिएट कर सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं चैटबॉट शॉर्ट वीडियो और GIF भी बना सकता है और कई तरह के ईफेक्ट भी इसमे डाल सकता है।
इसके अलावा Meta AI, ChatGPT की तरह कंटेंट भी लिखवा सकते हैं। आप मेटा एआई से व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए पोस्ट लिखवा सकते हैं। Meta AI से आप तमाम तरह के सवाल पूछ सकते हैं। इसके अलावा एआई इमेज भी बनवा सकते हैं।
इसके अलावा आप बधाई संदेश, कविता और शायरी भी लिखवा सकते हैं। साथ ही Meta AI रियल टाइम की जानकारी भी देता है। जैसे मौसम की जानकारी और लेटेस्ट न्यूज। ये सब आपको यहां पता चल जाएगा।
इसके अलावा, Meta AI का यूज लीव एप्लीकेशन लिखवाने, इंग्लिश सीखने, मेल ड्राफ्ट करवाने के साथ-साथ किसी खास तरह की इमेज क्रिएट करवाने में किया जा सकता है। किसी पोस्ट के बारे में डिटेल जानकारी आप मेटा एआई से ले सकते हैं।
व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम तीनों प्लेटफॉर्म पर एक नया नीला घेरा नजर आ रहा है। इस पर क्लिक करके मेटा एआई का इस्तेमाल किया जा सकता है। Meta AI का इस्तेमाल आप चैटजीपीटी की तरह ही कर सकते हैं।
Also Read- http://OYO Hotel Income: ओयो होटल खोल कर आप भी करें बंपर कमाई, तरीका बेहद आसान, जानें यहां
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे