Metro Train Features: अब Google Maps की मदद से जानिए मेट्रो ट्रेन की टाइमिंग शेड्यूल, प्लेटफॉर्म नंबर और रूट भी

Metro Train Features: अगर आप भी मेट्रो में सफर करते हैं तो ये खबर आपके काम की है, आज हम बताएंगे कि कैसे Google Maps ही Metro की टाइमिंग और प्लेटफॉर्म के बारे में जानकारी देगा।

Metro Train Features: मेट्रो से लोग लाखों की संख्या में लोग ट्रेवल करते हैं। पर अक्सर आपने लोगों को टाइमिंग को लेकर या फिर प्लेटफॉर्म को लेकर कन्फयूज होते हुए देखा होगा। इसकी टाइमिंग के लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, अब गूगल मैप्स आपकी मदद करेगा। गूगल मैप्स पर मेट्रो ट्रेन की टाइमिंग शेड्यूल के अलावा प्लेटफॉर्म नंबर और रूट की पूरी जानकारी मिल जाएगी। मेट्रो की जानकारी पाने के लिए ये बेहद ही आसान सोर्स होगा।

Metro Train Features: ये होंगे फायदे

मेट्रो ट्रेन के आने-जाने का समय पहले से पता होने पर सफर की बेहतर प्लानिंग की जा सकेगी, जिससे समय की बचत होगी। समय की बचत बेहद ही खास होती है। दिल्ली-एनसीआर के लिए मेट्रो की टाइमिंग गूगल मैप्स पर मिल जाएगी, कोच्चि मेट्रो के टाइमटेबल और प्लेटफॉर्म की जानकारी भी गूगल मैप्स पर है

इन आसान स्टेप्स से जानकारी मिलेगी। गूगल मैप्स ऐप खोलें और अपने नजदीकी मेट्रो स्टेशन का नाम टाइप करें, डायरेक्शन आइकन पर क्लिक करें और पब्लिक ट्रांसपोर्ट ऑप्शन चुनें।

Metro Train Features: डिटेल्ड जानकारी

अगली ट्रेन का समय, ट्रेनों का शेड्यूल, अनुमानित किराया, और सफर का कुल समय की जानकारी यहां मिल जाएगी। गूगल मैप्स आपको प्लेटफॉर्म नंबर और रूट के हर मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आने-जाने का समय भी बताएगा।

इससे आपकोरूट की जानकारी होगी। गूगल मैप्स में एडवांस AI का इस्तेमाल किया गया है, जिससे नेविगेशन और मेट्रो की जानकारी को आसान और सटीक बनाने की कोशिश की गई है।

ऐप से मिल सकती है टिकट

अब ऐप डाउनलोड करके भी आसानी से इसमें रजिस्टर कर सकते हैं, टिकट खरीद सकते हैं और इसके बाद आपको लाइन में लगने की जरूरत नहीं होगी। सीधे गेट पर सीधे अपने फोन से इसे स्कैन कर सकते हैं।

अब स्टेशन पर क्यूआर कोड-बेस्ड गेटों से लैस हैं। ऐसे में अगर यात्रा के दौरान यात्री का फोन खो जाता है या डेड हो जाता है, तो उन्हें ग्राहक सेवा कियोस्क (customer care kiosk) से टिकट दोबारा खरीदना होगा। वक्त के हिसाब से मेट्रो नें धीरे-धीरे यात्रियों को काफी सुविधाएं दी है। जो इनको काफी जरूरी है।

ये भी पढ़े- http://Smartphone Changes in 2025: डिजाइन, फीचर्स और कैमरा को लेकर 2025 में होंगे बड़े बदलाव, आप भी कहेंगे ‘ऐसा नहीं हो सकता’

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles