Mini Cooler: कमरे को बना देंगे शिमला, 1500 रुपये वाले ये मिनी कूलर, गर्मियों में ओढ़नी पड़ेगी रजाई

Mini Cooler: गर्मी का मौसम आ गया है, पसीने मे तरबतर इंसान को कूलर चाहिए। ठंडक रहे हम तरह-तरह के उपाय खोजते हैं, और बजट कम होने के कारण कई लोग महंगे एसी और कूलर भी नहीं खरीद पाते हैं। आपको बता दें कि 1500 रुपये से कम दाम में आने वाले मिनी कूलर के बारे में...

Mini Cooler: गर्मी से बचाव के लिए कई रेंज के कूलर आपको बाजार में मिल जाएंगे। पर आज हम अपनें लेख में आपको कम बजट के जबरदस्त कूलर भी आप घर में ला सकते है, ऐसे में हम आपके लिए आज कई पोर्टेबल मिनी कूलर ऑप्शन लेकर लाए हैं, जिससे आपका घर आराम से ठंडा हो जाएगा…

मिनी पोर्टेबल कूलर सामान्य कूलर के मुकाबले काफी अच्छे हैं, आपको इन कूलर्स से कूलिंग तो अच्छी मिलेगी ही, साथ ही कीमत भी कम होगी, तो चलिए बताते हैं, आपको इन मिनी कूलर्स के बारे में…

Jio 1 Year Recharge Plan: अब साल भर की छुट्टी, जियो के इस शानदार प्लान में बेनिफिट्स ही बेनिफिट्स

KROOH Mini Portable Air Cooler

Krooh मिनी पोर्टेबल एयर कूलर की बात करें तो गर्मियों के लिए ये भी बेहतर ऑप्शन है, इसलिए ये आपके बजट को काफी सुटेबल है इसलिए अगर आप इसको कहीं ले जाना भी चाहते हैं तो आसानी से आप इसको कहीं भी लेजा और ला सकते हैं। एक छोटे से कमरे को आसानी से ठंडा करने के लिए इसमें 3-स्पीड कूलिंग फैन लगे हुए हैं। बता दें कि इसका वज़न 210g है और इसकी असल कीमत 3,999 रुपये है, पर अमेज़न से 1,499 रुपये में आप खरीद सकते हैं।

Cupex Mini Portable Air Cooler

इस कूलर की कैपेसिटी 500ml है। इसमें एयर प्यूरिफिकेशन फिल्टर भी शामिल है। इसमें 3-स्पीड कूलिंग फैन के साथ-साथ एक मिनी पर्सनल एयर कूलर भी दिया गया है। Amazon पर डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 1,999 रुपये है।

VVX Mini Portable Air Cooler

VVX मिनी पोर्टेबल एयर कूलर काफी बढ़िया और किफायती है। इसमें मिनी पोर्टेबल एयर कूलर में आप आसानी से पानी भर सकते हैं। इसे माइक्रो USB द्वारा भी चलाया जा सकता है. इस कूलर को आप अपनी कार में रखकर भी चला सकते हैं

इसकी असल कीमत 2,849 रुपये है, लेकिन 33% डिस्काउंट के बाद इसे 1895 रुपये में खरीदा जा सकता है।

WhatsApp New Feature: अब एक व्हाट्सऐप को चलाएं कई फोन पर, जानें चलाने का तरीका

अब देश-दुनिया की तमाम खबरें हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए vidhannews.in को फॉलो करें।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles