Deleting UPI ID: फोन चोरी हो जाने पर काफी नुकसान होता है। फोन में जितने जरूरी फोन नंबर होते हैं वो सब तो जाते ही हैं पर साथ ही फोटो गैलरी में मौजूद सब यादें भी चली जाती है। पर उससे भी ज्यादा जरूरी है जो वो है फोन में पेटीएम, फोन पे, गूगल पे होना..जिसका कोई भी मिस यूज करके आपको कंगाल बना सकता है ऐसें में अपनी यूपीआई आई डी ऐसे डिलीट करने का आसान तरीका आपको बता देते हैं और इसके बाद आप कंगाल होने से बच जाएंगे
UPI ID ऐसे डिलीट करें
फोन के चोरी हो जाने के बाद बिल्कुल भी होपलेस ना हो और यूपीआईडी ब्लॉक के लिए आपको सबसे पहले इन दोनों में किसी भी एक नंबर पर 02268727374, 08068727374 कॉल करना होगा। जितनी जल्दी हो सके आप इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं और इस बात के लिए कंफर्म भी कर सकते हैं।
इसके बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की शिकायत दर्ज करें, जब यहां पर ओटीपी मांगा जाए तो सिम कार्ड और डिवाइस खोने के ऑप्शन को सेलेक्ट करें और उसके बाद उसको टैप करें। फिर जो भी जरूरी जानकारी हो उसको वहां फिल करें और आगे का प्रोसेस फॉलो करें।
कस्टमर केयर से कनेक्ट
इसके बाद जितनी आपको कस्टमर केयर से कनेक्ट कर दिया जाएगा यहां आप अपने फोन चोरी होने के मामले को बताकर तुरंत यूपीआई आईडी ब्लॉक कर सकते हैं। अगर वो आपसे वेरिफिकेश के लिए फादर या मदर नेम या यूपीआई डी की डिटेल मांगते है तो उसको तुरंत बता दें और उस काम को आसानी से अंजाम दें।
Lost Phone के ऑप्शन
पेटीएम यूपीआई आईडी को ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले पेटीएम बैंक हेल्पलाइन नंबर -01204456456 पर कॉल करें, यहां पर Lost Phone के ऑप्शन को सेलेक्ट करें और फिर टैप करें।
Report a Fraud सिलेक्ट करें
इसके बाद आप अलटर्नेट नंबर डालें और यहां पर लॉगआउट फ्रॉम ऑल डिवाइस के ऑप्शन को सेलेक्ट करें, पेटीएम वेबसाइट पर जाएं 24×7 हेल्प ऑप्शन सेलेक्ट करें, यहां Report a Fraud या Message Us ऑप्शन सेलेक्ट करें।
पेटीएम वेबसाइट
ये करने के बाद पुलिस रिपोर्ट और जरूरी डिटेल देनी होगी, डिटेल्स को वेरिफाई करने के बाद आपके पीटीएम अकाउंट को टेपंररी बंद कर दिया जाएगा।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे