Home गैजेट्स Mobile Tips & Tricks: करना है गर्लफ्रैंड का फोन चेक? फोन में...

Mobile Tips & Tricks: करना है गर्लफ्रैंड का फोन चेक? फोन में कितनी चलाई कौन सी ऐप, अब खुल जाएं

Mobile Tips & Tricks: अगर आप भी अपने किसी खास का फोन को चेक करके ये जानना चाहते हैं कि फोन में कितने सीक्रेट और कितने नहीं तो फोन के सभी राज खोलने के लिए हमारे पास कारगर उपाय है

Mobile Tips & Tricks
Mobile Tips & Tricks

Mobile Tips & Tricks: आजकल हम दिनभर फोन इस्तेमाल करते रहते हैं, हमें अपना भी होश नहीं रहता है कि हमने कितना समय फोन पर बिताया, कौन सी ऐप सबसे ज्यादा यूज की या फिर यही सब आपको अपने किसी खास के फोन में देखना है तो इसका सही अंदाजा कैसे होगा, इसका अब आप आसानी से पता कर सकते हैं तो चलिए जानते है क्या वो ईजी और आसान ट्रिप्स और तरीका..

सेटिंग ओपन करें

जिस भी स्मार्टफोन को चेक करना चाहते हैं उसकी सेटिंग को ओपन करें, इसके बाद थोड़ा नीचे की तरफ को स्क्रॉल करते हुए आएं और डिजिटल वेलबीइंग एंड पैरेंटल कंट्रोल्स के ऑप्शन को अब सिलेक्ट कर लें

फोन के इस्तेमाल की डिटेल

यहां बेहद ही आसानी से आपके सामने ये खास इनफोर्मेंशन आ जाएगी कि आपने पूरे दिन में कितनी देर फोन यूज किया है, आप स्क्रीन टाइम के जरिए ऐप्स के इस्तेमाल का टाइम को भी पता कर सकते हैं। ये आपके लिए बेहद ही आसान प्रोसेस होगा।

फोन अनलॉक की भी आजाएगी डिटेल

फोन अनलॉक की जानकारी के लिए स्क्रीन टाइम वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप इस बात को जान सकते हैं कि दिनभर आपने कितनी बार अपना फोन लॉक-अनलॉक किया है और कितनी बार इसका इस्तेमाल किया है। ये भी जानना बेहद आसान हो जाएगा।

ऐप्स का समय लगेगा पता

आगे जब आप देंखगे तो इस ब्लॉक में आपको वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और फोन में उपलब्ध बाकी सभी ऐप्स पर कितना-कितना समय बिताया उसकी भी जानकारी सब आपके सामने आ जाएगी और आसानी से आप ये राज भी निकाल पाएंगे।

इंस्टाग्राम पर लाइक किए पोस्ट देखें

अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाएं, ऊपर जाकर देंखे दिए मेन्यू से एक्टिविटीज पर क्लिक करके, आप अपने द्वारा लाइक की गई सभी पोस्ट और रील्स देख सकते हैं

ज्यादा देर तक फोन चलाने से बचें

इस ट्रिक से आपको पता चलेगा की वो समय जो सच में आपको मिलना चाहिए वो वास्तविकता में कहां यूज हो रहा है, इससे आप अपने फोन के इस्तेमाल को बेहतर तरीके से फोन के सभी राज को जान पाएंगे और सब कुछ पता चल जाएगा।

ये भी पढ़े- http://New Phones Under Rs 10K: Redmi, Poco, Lava Realme के 50MP कैमरा और शानदार बैटरी वाले ये 5 फोन सिर्फ 10 हजार के बजट में

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version