
Monsoon AC Tips: भारत के अधिकतर शहरों में बारिश की शुरुआत हो चुकी है और ऐसे में लोगों को उमस का सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में इस दौरान कई लोग AC का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बारिश में AC के साथ कॉमन प्रोब्लम होती है…बाकी समस्याओं का क्या है कारण और क्यों होता है ऐसे, चलिए जानते हैं..
AC से निकलता है पानी
कई लोगों की AC के इनडोर यूनिट से पानी निकलने लगता है और आज आपको बताने जा रहे हैं कि पानी क्यों निकलता है और इसे कैसे ठीक कर सकते हैं
Split AC में परेशानी
विंडोज AC में आमतौर पर ऐसी कोई परेशानी नहीं होती है, लेकिन Split AC में आमतौर पर बारिश के मौसम में पानी निकलने लगता है।
ब्लॉकेज की समस्या
Split AC लगा है और इसमें फिल्टर्स गंदा हो गया है यया फिर कोई दूसरी वजह से AC का इनडोर यूनिट का ड्रेनेज ब्लॉक हो गया है, तो कमरे के अंदर ही पानी गिरने लग जाता है, तो इसके लिए जरूरी कि किसी मैकेनिक की सहायता लेकर AC की सर्विस आदि करा लें।
ड्रेनेज पाइप चेक करें
सबसे पहले Split AC के इंनडोर यूनिट में लगाए गए ड्रेनेज पाइप को चेक कर लें, क्योंकि इसकी कई बार उसमें भी प्रोब्लम होती है।
Drain pan चेक कराएं
बारिश के दौरान उमस ज्यादा होती है, ऐसे में AC ज्यादा पानी बाहर निकालता है और ऐसे में अगर AC का Drain pan खराब हो जाता है, तो यह पानी कमरे के अंदर गिरने लगता है।
इंस्टॉलेशन की भी गड़बड़ी
Split AC में अगर इंस्टॉलेशन को लेकर प्रोब्लम है, तो इसकी वजह से भी AC में से पानी बाहर निकल सकता है।
मैकेनिक ली मदद
Split AC की प्रोब्लम को ठीक करने के लिए सर्विस सेंटर या प्रोफेशनल मैकेनिक का सहारा लें और प्रोब्लम को नजर अंदाज करने पर आपकी AC हमेशा के लिए खराब हो सकती है।
Also Read This- http://Smartphone Cover Losses: स्मार्टफोन पर कवर लगाने के नुकसान जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान, ना करें ये गलती
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें