
Monsoon Appliances Sale: मानसून सेल शुरू हो गई है और आपको बता दें कि ये सेल विजय सेल्स ने शुरू की है और इस सेल में तमाम होम अप्लायंस प्रोडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं। यहां से आप वॉशिंग मशीन, माइक्रोवेव और दूसरे प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकेंगे। आपको बता दें कि यहां आपको होम अप्लाईसेंस पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है। होम अप्लायंस पर इस भारी छूट का मौका आप भी उठा सकते हैं, तो चलिए जानते है किस प्रोडक्ट पर कितनी छूट मिल रही हैं..
वॉशिंग मशीन पर डिस्काउंट
इस सेल में LG की 11Kg क्षमता वाली फुल ऑटोमेटिक टॉप लोड वॉशिंग मशीन पर 40 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है।
कितने में खरीद पाएंगे?
सेल से आप इस वॉशिंग मशीन को 31,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं और इस वॉशिंग मशीन के मोटर पर 10 साल की वारंटी मिल रही है।
वाटर प्यूरीफायर पर ऑफर
इसके अलावा कंज्यूमर्स Kent Grand Plus RO+UV+UF वाटर प्यूरिफायर को 18,649 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर 30 परसेंट की छूट का फायदा आप उठा सकते हैं।
गीजर पर भी डिस्काउंट
Vijay Sales से कंज्यूमर्स गीजर को आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं और इस पर भी 30 परसेंट का डिस्काउंट का फायदा आप ले सकते हैं।
माइक्रोवेव पर मिल रही छूट
सेल से आप Samsung 28 लीटर माइक्रोवेव 8,599 रुपये में खरीद सकते हैं और इस पर भी कंपनी की तरफ से पूरे 20 परसेंट का डिस्काउंट मिल रहा है।
इजी टच प्लस गार्मेंट स्टीमर
इतना ही नहीं Philips का इजी टच प्लस गार्मेंट स्टीमर 8,599 रुपये में मिल रहा है और इसे खरीदने पर भी पूरे 30 परसेंट का डिस्काउंट का फायदा आप उठा सकते हैं।
Dyson सुपरसोनिक हेयर ड्रायर
इसके अलावा आप Dyson सुपरसोनिक हेयर ड्रायर 29,900 रुपये में खरीद सकते हैं और इस प्रोडक्ट को खरीदने पर भी 20 परसेंट का डिस्काउंट है।
Also Read This- http://Smartphone Cover Losses: स्मार्टफोन पर कवर लगाने के नुकसान जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान, ना करें ये गलती
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें