
Moto G86 5G: मोटरोला के स्मार्टफोंस को इंडियन मार्केट में बेहद पसंद किया जाता है। इन ए स्मार्टफोंस में एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते हैं जो की लोग बेहद पसंद करते हैं। कंपनी के द्वारा जल्द ही दो नया स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा। जी हां मोटरोला G-Series के अंतर्गत इंडियन मार्केट में दो स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। यह दोनों मिड रेंज एंड स्मार्टफोन होंगे। तो आईए देखते हैं इसके बारे में विस्तार से…
Moto G86 5G की खूबियां
मोटरोला की अपकमिंग फोन मॉडल नंबर XT2527-1 के साथ स्पॉट किया गया है। सूत्रों की माने तो इसे Moto G86 5G के नाम से लांच किया जा सकता है और इस फोन की एफसीसी लिस्टिंग से पता चलता है कि स्मार्टफोन में 5G, ब्लूटूथ, डुएल बैंड,वाई-फाई,एनएफसी सपोर्ट आदि मिलेगा।
इसके साथ इक्विपमेंट अंडर टेस्टिंग पेज से पता चलता है है इस ए स्मार्टफोन में MC-331L-MC-337L सीरीज वाला चार्जर भी दिया गया है इसके साथ ही बैटरी का मॉडल नंबर RA52 है। दिस इस स्मार्टफोन क्या बैटरी बेहद जबरदस्त होगा।
इसके साथ ही इक्युपमेंट अंडर टेस्टिंग पेज से बता चलता है कि इस फोन के साथ MC-331L-MC-337L सीरीज वाला चार्जर दिया जाएगा। इसके साथ ही बैटरी का मॉडल नंबर RA52 है। मोटोरोला का यह फोन UL Solutions और TUV Rheinland प्लेटफॉर्म पर भी लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग से कंफर्म होता है कि मोटो जी86 में 5,100mAh की बैटरी (रेटेड कैपेसिटी) मिल सकती है।
कैमरा क्वालिटी होगी जबरदस्त
फोन में पंच होल कैमरा मिलेगा। इसके साथ ही इसके बॉटम में USB Type-C पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक और स्पीकर वेंट दिए जाएंगे। मोटोरोला का यह फोन 33W चार्जिंग के साथ आएगा, जिसमें 5,100mAh की बैटरी मिलेगी।
Motorola G56 स्मार्टफोन के स्पेक्स की बात करें तो इसमें 6.72-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में MediaTek Dimensity 7060 चिपसेट, 50MP Sony प्राइमरी कैमरा, 32MP फ्रंट कैमरा और IP69 रेटिंग मिलेगी। इस स्मार्टफोन का कैमरा दूर का फोटो भी क्लियर लगा और सबसे बड़ी बात है कि यह स्मार्टफोन पानी में भी स्मूथली चलेगा। स्मार्टफोन का डिजाइन भी बेहद शानदार है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबरें।