Home गैजेट्स Motorola Smartphone 2023: डिस्पले 6.5 और बैटरी 4400 mAh वाले इस शानदार...

Motorola Smartphone 2023: डिस्पले 6.5 और बैटरी 4400 mAh वाले इस शानदार फोन की जानें अन्य खासयितें

Motorola: कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने एक नए फोन को लॉन्च कर दिया है। अपनी खासयितों के चलते ये फोन बेहद शानदार है।

Motorola: कंपनी ने भारतीय बाजार में अपने एक नए फोन को लॉन्च कर दिया है। अपनी खासयितों के चलते ये फोन बेहद शानदार है। आपको बता दें कि इसको कंपनी ने तीन कलर विकल्पों में उतारा है। इसके प्रोसेसर की बात करें तो ये मीडियाटेक डायमेंसिटी 8020 प्रोसेसर है और इसके साथ ही 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट भी इसमे दिया गया है।

Motorola Edge 40 की कीमत

Motorola Edge 40 की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 29,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा कई ऑफर्स भी इसमें शामिल है, आपको बता दें कि फोन की कीमत ऑफर्स के चलते और भी कम हो सकती है।अपनी खूबियों के चलते ये फोन ग्राहकों को काफी पसंद आ रहा है

Vivo S17 Series: वीवो के S17, S17t और S17 Pro हुए लॉन्च, जानें कीमत और खासयितें

Motorola Edge 40 की सेल

सबसे पहले आपको बता दें कि इस फोन 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। आप इस फोन को फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते हैं।

Motorola Edge 40 के फीचर्स

सबसे पहले आपको इस फोन के डिस्पले के बारे में बता देते हैं इसका डिस्पले 6.55 इंच का फुल-एचडी+ (2400 x 1080 पिक्सल) का दिया हुआ है। और इसका रिफ्रेश रेट 144Hz है।

कर्व्ड 3डी ग्लास एंटी-फिंगरप्रिंट की कोटिंग इस फोन को और खास बना देती है। यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8020 5G SoC से लैस है। इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है।

मोटोरोला एज 40 स्पेसिफिकेशन्स

परफॉर्मेंस MediaTek Dimensity 8020
डिस्प्ले 6.55 inches (16.64 cm)
स्टोरेज 256 GB
कैमरा 50 MP + 13 MP
बैटरी 4400 mAh
भारत में कीमत 34999
रैम 8 GB

Budget Smartphone 2023: पोको और रियलमी के ये हैं शानदार मॉडल, बजट फ्रेंडली फोन की जानें सभी खूबियां

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version