Netflix Secrets: नेटफ्लिक्स सब देखना पसंद करते हैं और इनम सबसे काम के फीचर्स भी होते हैं। हर कोई आज के समय में ओटीटी कंटेंट देखने के लिए Netflix का इस्तेमाल करता है। यहां हम इसके कुछ सीक्रेट फीचर्स बता रहे हैं, जो आपके लिए बेहद काम के हैं और आप के नेटप्लिक्स यूज करने में काफी उपयोगी है।
Netflix Secrets: ये है टॉप फीचर्स
थंब्स अप-डाउन
नेटफ्लिक्स का रेटिंग सिस्टम अब थम्स अप या थम्स डाउन का उपयोग करती है। यह बाइनरी चॉइस आपकी प्राथमिकताओं से बेहतर मिलान करने के लिए रिकमंडेशन को रिफाइन करती है।
यूज प्रोफाइल
यदि आपके घर के लोग भी एक ही अकाउंट का इस्तेमाल करते हैं तो आप हर एक मेंबर के लिए अलग प्रोफाइल बना सकते हैं। ताकि आपकी पसंद मिक्स न हो।
JustWatch App
इस ऐप की मदद से आप अपने पसंदीदा कंटेंट को ट्रैक कर सकते हैं और जैसे ही यह Netflix पर आएगा आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
Request Titles
नेटफ्लिक्स का रिक्वेस्ट पेज की मदद से आप नेटफ्लिक्स को नए टाइटल सुझा सकते हैं। हालांकि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आपके सुझाव टाइटल जोड़े जाएंगे, लेकिन यह आपकी पसंद को बताने का एक तरीका है।
सीक्रेट कोड
नेटफ्लिक्स के हिडन सब-जॉनर को एक्सप्लोर करने के लिए FindFlix जैसे ब्राउजर एक्सटेंशन का उपयोग कर सकते हैं।
शफल मोड
नेटफ्लिक्स रूलेट आपके फिल्टर के आधार पर बेतरतीब ढंग से कंटेंट को सजेस्ट करता है। यह फंक्शन री-स्पिन को इनेबल किए बिना आपके देखने के व्यूइंग ऑप्शन में सेंस ऑफ चांस को जोड़ता है।
सेल्फ-ऑफलाइन ऑप्शन
Netflix में ऑफलाइन देखने के लिए एक ऑफलाइन व्यूइंग मोड है जिसमें जो भी आप देख रहे हैं, उसे किसी अन्य व्यूइंग प्रोफाइल से डिस्कनेक्ट किया जा सकता है।
हिस्ट्री डिलीट करना
यदि आपको लगता है कि आपकी देखी हुई वीडियो आपको अच्छी नहीं लगी, तो आप उसे अपने हिस्ट्री से डिलीट कर सकते हैं।
अपने अकाउंट में डिफॉल्ट सेटिंग सेट करना
आप अपने अकाउंट में डिफॉल्ट सेटिंग्स जैसे कि भाषा, सबटाइटल और वीडियो की क्वालिटी जैसी विभिन्न फीचर्स सेट कर सकते हैं।
Thanks For Reading!
ये भी पढ़े- http://iPhone 16 Pro और 16 Pro Max की हुई धांसू लॉन्चिंग, जानें क्या हैं नए फीचर्स और कीमत
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे