Advance Technology Updates: अगर कोई सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ब्राउजर है, तो वो है गूगल क्रोम। गूगल ने अपने इस ब्राउजर के लिए तीन नए जेनरेटिव AI फीचर्स को पेश किया है और इन तीन फीचर्स के इस पर जुड़ जाने के बाद गूगल क्रोम इस्तेमाल किया जाने वाला, नया एक्सपीरियंस का भागीदार बनेगा।
सुंदर पिचाई गूगल और अल्फाबेट के सीईओ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X के माध्यम से गूगल क्रोम के इन तीन AI फीचर्स का एलान किया है। गूगल ने अपने ब्लॉग पोस्ट में इन तीनों फीचर्स के बारे में यूजर्स को बताया है आइए, जानते हैं गूगल क्रोम में आने वाले इन तीनों जेनरेटिव AI फीचर्स के बारे में..
Chrome पर मिलेंगे फीचर्स
कंपनी एंड्रॉयड के बाद Chrome में AI फीचर्स को जोड़ रहा है। अब कंपनी AI फीचर्स को दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी इंटीग्रेड करने में लगी हुई है। Material You और Updated Address Bar के बाद कंपनी ने Google Chrome पर तीन नए जनरेटिव AI फीचर्स को ऐड कर दिया है।
ये हैं तीन फीचर्स
कंपनी ने AI पावर वाले ऑटोमेटिक टैब ग्रुपिंग, जनरेटिव AI थीम और AI पावर राइटिंग ऑन वेब फीचर जोड़ा है. ये फीचर्स क्रोम बाउजर पर मिलेंगे। इन फीचर्स को यूजर्स के वेब ब्राउजिंग एक्सपीरियंस को ज्यादा आसान और पर्सनलाइज बनाने के लिए जोड़ा गया है. कुछ फीचर्स पहले से ही एक्सपेरिमेंटल AI में उपलब्ध हैं। AI टैब ग्रुपिंग और कस्टम थीम के फीचर्स पहले से ही उपलब्ध है। वहीं जनरेटिव AI राइटिंग का फीचर यूजर्स फरवरी से यूज करेंगे।
ऐसे कर सकेंगे यूज?
कंपनी ने जनरेटिव AI का फीचर Pixel 8 सीरीज की लॉन्च के साथ ऐड कर दिया था। Google Chrome ब्राउजर एक जैसे टैब्स को एक ग्रुप में रखने में में काफी सहायक है इससे यूजर्स को बहुत ज्यादा ओपन टैब्स नहीं दिखेंगे। अब ये फीचर यूजर्स को क्रोम ब्राउजर में मिलेगा। इससे यूजर्स वेब पर ज्यादा बेहतर ढंग से अपनी बातें लिख पाने में समर्थ होंगे। इस फीचर को टेक्स्ट बॉक्स में राइट क्लिक करके एक्सेस कर सकेंगे।
और पढ़े- YouTube Subscribers Increasing Tips: ऐसे बढ़ेगें YouTube पर सब्सक्राइबर, होने लगेगी तगड़ी कमाई बस अपनाएं ये ट्रिक्स
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे