Home गैजेट्स New Mobiles Launching: जुलाई-अगस्त में एंट्री लेंगे ये धांसु 7 नए मोबाइल...

New Mobiles Launching: जुलाई-अगस्त में एंट्री लेंगे ये धांसु 7 नए मोबाइल फोन, चेक करें लिस्ट यहां

New Mobiles Launching: नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अगले हफ्ते धमाल मचाने 7 नए स्मार्टफोन्स बाजार में आ रहे हैं। इन फोन में एक से बढ़कर एक मॉडल हैं

New Mobiles Launching
New Mobiles Launching

New Mobiles Launching: भारतीय मोबाइल बाजार कई कंपनियों के ब्रांडेड फोन से गुलजार है। बजट ग्राहकों के लिए प्रीमियम फोन से लेकर मिड रेंज बजट से फोन यहां रोज पेश होते है। समय-समय पर कंपनियां इन फोन पर ऑफर भी निकालती रहती है। इसी क्रम में ही रियलमी, ओप्पो, नंथिंग फोन, मोटेरोला और पोको के बेहतरीन फोन इसी हफ्ते बाजार में पेश होने जा रहे हैं, आइए जानते हैं इन फोन के बारे में विस्तार से..

New Mobiles Launching: नए स्मार्टफोन्स

1. OPPO K12X 5G Launch Date

इसी सप्ताह के पहले दिन यानी कि आज इस ओप्पो स्मार्टफोन को 29 जुलाई को उतारा जाएगा, इस फोन में 5100mAh बैटरी और 45 वॉट फास्ट चार्ज जैसी कई खासयितें शामिल की गई है फोन की लुक भी काफी शानदार है और फोन का बैटरी बैकअप भी लॉन्ग लास्टिग है।

2. Realme Narzo N61 Launch Date

इस रियलमी फोन को 29 जुलाई यानी कि आज लॉन्च किया जाएगा। रियल मी नार्जो में कई एडवांस्ड फीचर्स और हाई टेक्नॉलोजी को शामिल किया है।

3. Realme 13 Pro 5G Launch Date

इस रियलमी फोन को इसी हफ्ते 30 जुलाई यानी कि कल को आप लोगों के लिए लॉन्च किया जाएगा और इन मॉडल्स में एआई फीचर्स के अलावा डुअल Sony 50MP कैमरा सेंसर्स भी शामिल किया गया है। इसके साथ ही फोन में कई हाई एडवास्ड फीचर्स को शामिल किया गया है।

4. Nothing Phone 2a Plus Launch Date

नथिंग ब्रैंड का ये फोन इसी हफ्ते 31 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च होगा, इस फोन को 12GB रैम, मीडियाटेक 7350 प्रोसेसर और 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ उतारा जाएगा। फोन का बैटरी बैकअप भी काफी स्ट्रांग है और फोन की लुक भी काफी शानदार है।

5. Motorola Edge 50 Launch Date

1 अगस्त को 32MP सेल्फी कैमरा और 1.5K 3डी कर्व्ड pOLED डिस्प्ले वाला मोटोरोला कंपनी का ये शानदार फोन    बाजार में दस्तक देने जा रहा है। इस फोन की शानदार लुक और कैमरा फीचर्स ग्राहक को अपनी ओर आकर्षित करेगा।

6. POCO M6 Plus 5G Launch Date

इस फोन को ग्राहकों के लिए 1 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा, इस पोको फोन में 108MP डुअल कैमरा का फायदा मिलेगा। ये फोन कई शानदार फीचर्स और पॉवरफुल बैटरी पॉवर के साथ बाजार में एंट्री करेगा।

ये भी पढ़े-YouTube New Feature: यूट्यूब यूजर्स की बल्ले-बल्ले, नॉन प्रीमियम यूजर्स को भी मिलेगा यह फीचर, अब नहीं देने होंगे पैसे

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version