New Phones Launching In August 2024: भारतीय मोबाइल बाजार उम्मीदों और विश्वास से भरा हुआ है। अगर आप कोई शानदार फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपके पास तीन और नये विकल्प आने वाले हैं ये कौन-कौन से फोन है और इनमें क्या सुविधाएं है, इनकी कीमत और फीचर से लेकर सब जानिए
New Phones Launching In August 2024: 3 नए स्मार्टफोन्स
1. Motorola G45 5G: लॉन्च डेट-फीचर्स
मोटोरोला फोन भारतीय बाजार में 21 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा, इस फोन को कंपनी की साइट के अलावा Flipkart से खरीदा जा सकेगा। बता दें कि इस फोन में (Motorola G45 5G Features) 6.5 इंच 120 हर्ट्ज डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 6एस जेनरेशन 3 प्रोसेसर, 8GB रैम, 50MP क्वाड पिक्सल कैमरा, 5000mAh बैटरी, 128GB स्टोरेज और वर्चुअल रैम सपोर्ट भी दिया जाएगा।
https://x.com/motorolaindia/status/1823668560612262279
कंपनी ने Moto G45 स्मार्टफोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट Flipkart पर लाइव कर दी है। खरीद के लिए फोन Flipkart पर लिस्ट होगा। इसी के जरिए इस फोन की सभी फीचर्स कंफर्म भी हुई है। जिसमें रेड, ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन मौजूद होंगे। साथ ही इस फोन में इसके अलावा, अल्ट्रा-प्रीमियम डिजाइन से बैक कवर बना है। यह देखने लैदर फिनिश लगता है।
2. iQOO Z9S Pro Launch Date-Features
आईकू ब्रैंड के इस स्मार्टफोन को 21 अगस्त को ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जाएगा, इस फोन को आप लॉन्च के बाद Amazon से खरीद सकेंगे
iQOO Z9S Pro की फीचर्स की बात करें तो इस फोन में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 चिपसेट, कर्व्ड स्क्रीन, 5500mAh बैटरी, 4500 निट्स पीक ब्राइटनेस, 80 वॉट फास्ट चार्ज, AI कैमरा फीचर्स और (iQOO Z9S Pro Features) 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा
Z9s सीरीज की कीमत की बात करें तो ऐसा कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 25,000 रुपये से कम है और iQOO Z9s की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये के आस पास हो सकती है।
3. iQOO Z9S Launch Date-Features
भारतीय बाजार में इस फोन को अगले हफ्ते 21 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा, ये स्मार्टफोन भी अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन में (iQOO Z9S Features) 5500 एमएएच बैटरी, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 प्रोसेसर, 120 हर्ट्ज 3डी कर्व्ड एमोलेड स्क्रीन, 50MP डुअल रियर कैमरा और AI कैमरा फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा।
ये भी पढ़े- http://Jio Choice Number Scheme: अपनी पसंद के जियो नंबर को आप खुद बनाएं, कैसे होगा ये आसान, जानें
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे