New Supercar Launch In India : भारत में जर्मन कंपनी ने अपनी नई सुपरकार को किया लॉन्च , जाने क्या होंगी इसकी कीमत 

New Supercar Launch In India : लक्जरी और स्पोर्ट्स कार बनाने वाली कंपनी जर्मन मैन्युफैक्चरर पोर्शे ने भारतीय मार्केट में 911 S/T कार को लॉन्च किया है । यह एक सुपर कार है । जिसकी एक्सशोरूम कीमत 4.26 करोड़ रूपए है । यह कंपनी की भारतीय मार्केट में बिकने वाली सबसे महंगी कार है ।
इस कंपनी की यह सुपरकार सिर्फ 1,963 यूनिट में ही बिकेगी। पोर्शे कंपनी ने इस कार को 60 वी एनिवर्सरी के समय पर लॉन्च किया है ।

यह भी पढ़े : Dream Girl 2 BO Day 1 : ड्रीम गर्ल 2 की शानदार ओपनिंग, फिल्म ने रिलीज के साथ मचा दिया तहलका

पोर्शे 911 S/T में एक्सटीरियर

New Supercar Launch In India : पोर्शे 911 S/T में कंपनी का ही GT3 RS पे बेस्ड है । इस कार 1969 , 911 S रेसलर को ही ट्यूब है । पोर्शे कंपनी ने GT3 RS में दिए मैसिव स्वान नेक रियर विंग इस में नहीं दिया है । इस की जगह S/T को गुर्नी फ्लेप के साथ में एक एक्सटेंडिंग स्पोलर दिया है। इस में हल्के ग्लास मैग्नेशियम व्हील्स के साथ में एयर इंटेक दिया हैं।

GT3 RS को एकदम से अलग 911S/ P को आम सड़क के हिसाब पर चलाने पर स्टील्स सा बीस्ब, और सड़क 3 RS एकदम रोते रहती हैं।

New Supercar Launch In India
New Supercar Launch In India

पोर्शे 911 S/T में क्या है खास

New Supercar Launch In India : पोर्शे की 911 S/T पोर्शे मोटरस्पोर्ट जीटी के लाइनअप से प्रेरित है । जिस में जीटी आरएस और जीटी टूरिंग के फीचर शामिल है । पोर्शे जीटी 3 आरएस से बड़े स्वान नेक रियर विंग को हटा दिया है, और इस के ST में गर्नी फ्लैप के साथ में एक एक्सटेंडेड स्पॉयलर दिया है। इस कार में हल्के ग्लास मैग्नीशियम व्हील्स के साथ सामने की तरफ बड़े एयर इंटेक भी दिए हैं। इस कार के पोर्शे लोगो को रियर वाली साइड में सोने से तैयार किया है ।

इस मॉडल का लॉक्स और डिजाइन

पोर्शे की 911 S/T का वेट कम करने के लिए कंपनी ने इस मॉडल को अपग्रेड करा है । इस सुपर कार के 992 से
911 में सबसे कम वेट है और इस कार का वेट भी सिर्फ 1,380 किलोग्राम है । इस कार में बॉडी पैनल , दरवाज़े , छत और रियर एंटी रोल बार भी बड़े पैमाने पर कार्बन फाइबर इस्तमाल किया गया है । इस सुपर कार के केबिन में भी कम इंसुलेशन , हल्के ग्लास और फुल कार्बन फाइबर इनफोर्स प्लास्टिक रोल केज भी मिलती है । इसमें एक स्पेशल हेरिटेज डिजाइन मिलता है , जिस से 1960 वाले समय के 911 एस रेसर प्रेरित स्पेशल ब्लू मेटैलिक पेंट लाइवरी मिलती हैं।

इस में इंजन , पॉवर और टॉर्क

पोर्शे की 911 S/T में जीटी 3 आरएस से 4.0 लीटर का फ्लैट 6 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया है । जो की 518 bhp की पॉवर और 465 का NM टॉर्क जनरेट करेगा। पोर्शे की यह सुपर कार 3.7 सेकंड 100 KPH की स्पीड पकड़ लेती हैं। पोर्शे कंपनी ने इस कार की टॉप स्पीड 300 KPH की क्लेम करी है।

(ये आर्टिकल अभिषेक शर्मा ने लिखा है।)

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles