Home गैजेट्स New Year 2025 Gift: 250 रूपये से भी कम कीमत में Boult...

New Year 2025 Gift: 250 रूपये से भी कम कीमत में Boult समेत इन कंपनियों के ईअरबड्स, यहां जानें डिटेल

New Year 2025 Gift: 250 रुपये के बजट में कई कंपनियों के Earbuds मिल रहे है। क्रिसमस और नये साल पर गिफ्टिंग के लिए बेस्ट हैं, चलिए जानते हैं इनके बारे में

New Year 2025 Gift
New Year 2025 Gift

New Year 2025 Gift: अगर आप अपने लिए या किसी और को गिफ्ट देने के लिए ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं तो फेस्टिव सीजन में ईयरबड्स देने के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं। आजकल ऑनलाइन एक से बढ़कर बेहद ही कम कीमत में ईयरबड्स मिल रहे हैं। क्रिसमस और नये साल पर देने के लिए ये बेहतरीन गिफ्ट्स में से एक है और आप इनको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को गिफ्ट कर सकते हैं।

New Year 2025 Gift: ये है बेस्ट ऑप्शन

Boult Audio Z20

इस ईयबड्स में आपको कई कलर ऑप्शन मिल रहे हैं। और अमेजन पर डिस्काउंट के साथ 250 रुपये से भी कम कीमत में मिल रहे हैं।

Boult K10

इन ईयरबड्स पर आपको बंपर डिस्काउंट मिल रहा है और इसका फायदा आप लिमिटेड समय के लिए उठा सकते हैं। इन्हें आप केवल 899 रुपये में खरीद सकते हैं। बता दें कि इसमें आपको दो कलर ऑप्शन मिल रहे हैं।

TRIGGR Kraken X1

फ्लिपकार्ट से आप इन ईयरबड्स को केवल 899 रुपये में खरीद सकते हैं। ये प्लेटफॉर्म पर आपको तगड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसके बाद आप इनको अपना बना सकते हैं।

बेसिक ईयरबड्स

अगर आप बेसिक ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं तो मीशो पर मिल रहे वायरलेस ईयरबड्स भी खरीद सकते हैं और यहां पर आपको 500 रुपये से कम में कई ऑप्शन मिल रहे हैं, जिसके बाद आप आसानी से इनको किसी को भी गिफ्ट कर सकते हैं।

Noise Buds VS102

50 घंटे का प्लेटाइम ऑफर करने वाले ईयरबड्स आपको केवल 999 रुपये में मिल रहे हैं और ये आपको फ्लिपकार्ट पर डिस्काउंट के साथ मिल रहे हैं। इनमें एडवांस्ड फीचर्स के साथ कई एक्सट्रा चीजें भी मिल रही है।

इन ईयरबड्स के अलावा आपको और भी कई ऑप्शन मिल रहे हैं। जैसे आप मीशो, फ्लिपकार्ट और अमेजन तीनों से क्रिसमस या फिर नये साल के लिए गिफ्ट देने के लिए खरीद सकते हैं। आपको बता दें कि इनमें ईअरबड्स के अलावा दूसरी आइटम्स जैसे हेडफोन, पॉवरबैंक, वायरलैस चार्जिंग प्वाइंट समेत इलेक्ट्रोनिक हेड कैप साथ ही साथ दस्ताने जैसे कई चीजें, जिनको आप गिफ्ट में दे सकते है। सही रेटों में मिल जाएंगे।

ये भी पढ़े- http://6G Internet In India: जल्द होगा शुरू भारत में 6G इंटरनेट, यहां जानें टेक्नॉलोजी की खासयित और संभावित लॉन्चिंग समय

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
Exit mobile version