Nokia C12 Pro के खास फीचर्स, जानें कैमरा क्वालिटी और कीमत

Nokia C12 Pro: सॉलिड बॉडी और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार हैंडसेट नोकिया द्वारा पेश किया गया है जिसका नाम है नोकिया c12 प्रो स्माटफोन

Nokia C12 Pro: आंख बंद करके जिसपर भरोसा किया जाए वो कोई और फोन कंपनी नहीं, बल्कि सबसे पुरानी फोन कंपनी नोकिया है. नोकिया के फोन अपनी सॉलिड दमदार बॉडी और बेहतरीन स्पेसिफिकेशन के लिए चर्चा में बने रहते हैं. आज के समय में नोकिया सभी न्यू चाइनीस फोन तक को टक्कर देने में सक्षम है.

फिलहाल नोकिया का एक नया स्मार्टफोन काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. इस बार नोकिया ने पेश किया है अपना नया हैंडसेट जिसका नाम है नोकिया c12 प्रो 5G स्मार्टफोन. इस स्मार्टफोन का लुक एकदम बेहतरीन और फीचर एकदम शानदार दिए गए हैं, जिसकी परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन है. वहीं इसमें मिलने वाली बैटरी आपको लॉन्ग लाइफ वाली दी जा रही है.

Nokia C12 Pro Features

फीचर के मामले में आपको सभी फीचर एकदम लेटेस्ट मिलेंगे साथ ही इस फोन का वर्जन लेटेस्ट वर्जन पर आधारित होगा. वहीं इसकी डिस्प्ले आपको फुल एचडी में फुल गोरल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ 6.3 इंच की एलसीडी डिस्प्ले सक्रीन दी जा रही है. इस फोन का डिस्प्ले आपको 1600 x 720 पिक्सल के एचडी+ रिजॉल्यूशन के साथ मिलता है. इसका आपको ऑपरेटिंग सिस्टम Android 12 Go वर्जन पर रन करने वाला है.

Nokia C12 Pro Battery

बैटरी की जानकारी दे तो आपको बता दें इसकी बैटरी आपको दमदार और तगड़ी दी जा रही है. इसमें अपको 4,000mAh की दमदार रिमूवल बैटरी दी जा रही है. जो आपको ज्यादा पावर देकर लंबे समय तक इस्तेमाल की जा सकती है.

Nokia C12 Pro Camera Specification

कैमरा इसका आपको एकदम जबरदस्त कैमरा क्वालिटी के साथ दी जा रही है. इसमें अपको पहला कैमरा बैक साइड 8MP का रियर कैमरा के तौर पर दिया है और दूसरा कैमरा इसका आपको 5MP का फ्रंट में फ्रंट-फेसिंग सेल्फी के लिए दिया है. तो अगर आप भी वीडियो का शौक रखते है और फोटो खेंचवाने के शौकीन है तो दोस्तों आपके लिए यह रहने वाला है कैमरा एकदम बेस्ट.

70 Kmpl के साथ Bajaj Platina देगी माइलेज, जानें कीमत

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles