
Nokia C12 Pro: आजकल सभी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने-अपने शानदार 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. इसी बीच सबसे पुरानी फोन कंपनी यानी कि नोकिया भी सभी नए और महंगे फोन को जबरदस्त टक्कर दे रही है फोन बाजार में. हाल ही में भारत के फोन बाजार में नोकिया का एक शानदार फोन सस्ती कीमत में काफी सुर्खियों में छाया हुआ है.
सबसे पहले आपको इस नोकिया के फोन का नाम बता देते हैं. इस नोकिया के हैंडसेट का नाम है नोकिया c12 प्रो स्मार्टफोन. इस फोन का कैमरा इतना शानदार है जिससे आप वीडियो ग्राफी और फोटोग्राफी जमकर कर सकते हैं. इसके अलावा फोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन इसमें आपको खास मिलेंगे और बैटरी भी दमदार मिलेगी, जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद आपको लंबा बैकअप देगी. आइए जानते हैं इसका प्राइस और इसकी बाकी की पूरी जानकारी.
Nokia C12 Pro के फीचर्स जानिए
सबसे पहले आपको नोकिया c12 प्रो स्माटफोन के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में बताएंगे. इस फोन में आपको फुल एचडी वाली फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन में 6.3 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी जा रही है. यह स्क्रीन आपको रेजोल्यूशन के मामले में 720 X 1600 पिक्सेल्स के साथ में मिलेगी. साथ ही इसकी पिक्सेल डेंसिटी 278 PPI की होगी.
वहीं इस फोन के प्रोसेस की अगर जानकारी दें तो अपको प्रोसेसर के तौर पर इसमें Octa-Core Unisoc SC9863A1 (28nm) प्रोसेसर दिया जा रहा है.वहीं अगर आप गेमिंग के बहुत बड़े शौकीन है तो गेमिंग के लिए यह फोन एकदम बेस्ट रहने वाला है. फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 12 पर रन करने वाला है. वहीं इसमें अपको इंटरनल स्टोरेज 2GB और 4GB रैम के साथ मिलेगा.साथ ही 32GB और 64GB इंटरनल मेमोरी का ऑप्शन भी दिया जा रहा है.
Nokia C12 Pro की बैटरी जानिए
बैटरी इसकी एकदम तगड़ी और धांसू रहने वाली है. इसमें अपको दमदार वाली बैटरी दी है जो 4000 mAh की दमदार बैटरी के रूप के साथ अपको मिलेगी. ये बैटरी अपको 10 वॉट के फ़ास्ट चार्जर के साथ दी जा रही है.
Nokia C12 Pro की कीमत
इसकी कीमा नोकिया कंपनी ने अलग अलग वेरिएंट के हिसाब से रखी है. इसमें अपको दो मॉडल दिए जाते है. पहला मॉडल इसका आपको मात्र 6,999 रुपए में पढ़ने वाला है.
POCO X6 5G Smartphone तगड़ी बैटरी संग एडवांस कैमरा क्वालिटी में खरीदें, जानें प्राइस
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे