Home गैजेट्स Nokia ने पेश किया ऐसा धाकड़ स्मार्टफोन जिसमें मिलेगी 16GB और शानदार...

Nokia ने पेश किया ऐसा धाकड़ स्मार्टफोन जिसमें मिलेगी 16GB और शानदार फुल एचडी कैमरा

Nokia Smartphone: सैमसंग और वीवो जैसे कई सारे फोनों के छक्के छुड़ाने आ रहा है अब नोकिया का यह स्मार्टफोन.

Nokia Smartphone: सैमसंग और वीवो जैसे कई सारे फोनों के छक्के छुड़ाने आ रहा है अब नोकिया का यह स्मार्टफोन. नोकिया के इस फोन के लुक और डिज़ाइन की देखकर आप भी चौंक जाएंगे. नोकिया अपने बिंदास, टिकाऊ और तगड़े स्मार्टफोन के लिए जाना और पहचाना जाता है. इस बार भी नोकिया ने अपनी धाक जमाने पेश किया है अपना न्यू स्मार्टफोन.

पहले आपको इस फोन का नाम बता देते है. इस फोन का नाम है Nokia Zero Pro Max specs smartphone, चलिए बता देते है नोकिया के इस फोन की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से. इसमें मिलने वाले फीचर्स, बैटरी और कैमरा की फुल जानकारी आपको देते है.

Nokia Zero Pro Max की फुल जानकारी

इसमें आपको 6.8-इंच का सुपर AMOLED वाला डिस्प्ले मिलेगा. यह डिस्प्ले आपको बड़ा
फुल एचडी और गोरिल्ला प्रोटेक्शन ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ मिलने वाला है.

वही स्पेस के मामले में इसमें आपको नोकिया द्वारा स्पेस के लिए 16GB तक की रैम दी जा रही है. इसके रैम की ऑप्शन की बात करें तो इसमें आपको 12GB/16GB RAM और 256GB/512GB ऑनबोर्ड इंटरनल स्टोरेज मिलने वाला है.

Nokia Zero Pro Max का शानदार बैक एंड फ्रंट कैमरा

आपको बता दें नोकिया के इस बिंदास फोन में आपको 4 बिंदास कैमरा बैक साइड में मिलने वाले हैं. पहला कैमरा 200MP का दिया जा रहा है. दूसरा कैमरा 16MP का है. तीसरा कैमरा 8MP का है. चौथा कैमरा 8MP का है. वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए इसमें आपको 44MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Nokia Zero Pro Max की दमदार और बिंदास बैटरी लाइफ

नोकिया के इस फोन में आपको तगड़ी बैटरी लाइफ मिलने वाली है जो कि दमदार बैटरी के साथ पेश है. इसमें आपको 8500mAh बैटरी मिलने वाली है.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

Exit mobile version