
Nokia Magic Max New Smartphone : नोकिया एक ऐसी फोन कंपनी है जो कभी कीपैड फोन बनाया करती थी, लेकिन अब जैसे जैसे वक्त बदला नोकिया ने भी अपने नए नए 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर डाले है. एक बार फिर एक सुंदर लुक और डिज़ाइन वाले नोकिया के नए हैंडसेट ने एंट्री करदी है, जिसका लुक काफ़ी अट्रैक्टिव है.
बता दें नोकिया के इस हैंडसेट का नाम है नोकिया मैजिक मैक्स 5G स्मार्टफोन जो अपना जादू सभी के दिल पर अपने फीचर्स और कैमरा क्वालिटी से चला रहा है. यह हैंडसेट इतना बेहतरीन है की इसको आप एक बार फुल चार्ज करने के बाद लंबे समय तक चला सकते है. अगर आप लेने की सोच रहे है यह फोन, तो आइए जान लीजिए इस फोन की सभी डिटेल्स.
Nokia Magic Max New Smartphone Display
सबसे पहले आपको इसकी डिस्प्ले की जानकारी दे देते है. इसकी डिस्प्ले आपको 1440 X 3200 पिक्सल रेजुलेशन के साथ 144hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट में मिलेगी. बता दें यह डिस्प्ले आपको 6.9 इंच का सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ दी जा रही है. जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ दी जा रही है. फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला है.
नोकिया मैजिक मैक्स 5G स्मार्टफोन Internal Storage
Nokia के इस फोन के इंटरनल स्टोरेज की अगर बात करें तो इसमें आपको 12GB रैम के साथ, 256GB और 512GB इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन दिया जा रहा है.
नोकिया मैजिक मैक्स 5G स्मार्टफोन Camera
इसमें आपको पीछे तीन कैमरा यानि ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. पहला कैमरा इसका 144 मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ दिया है, दूसरा कैमरा इसका 32 मेगापिक्सल का दिया गया है और तीसरा कैमरा इसका 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर के साथ है.वीडियो चैट और सेल्फी के लिए इसमें 64 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.
नोकिया मैजिक मैक्स 5G स्मार्टफोन Battery
Nokia Magic Max फोन में आपको तगड़ी और धांसू बैटरी दी गई है. इसमें आपको 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 6900mAh की Li-Polymer Type नॉन रिमूवेबल बैटरी दी जा रही है.
Nokia Magic Max New Smartphone Price
Nokia के इस फोन की कीमत आपको 28900 रुपये की पढ़ने वाली है.
https://vidhannews.in/gadgets/vivo-new-smartphone-vivos-beautiful-looking-new-smartphone-phones-17-09-2023-69458.html
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें