Home गैजेट्स Nokia Magic Max खास फीचर्स और गजब के लुक में पेश, जानें...

Nokia Magic Max खास फीचर्स और गजब के लुक में पेश, जानें कैमरा क्वालिटी

Nokia Magic Max: नोकिया का आने वाला नोकिया मैजिक मैक्स जल्दी शानदार लुक में देगा दस्तक, मिलेंगे सभी शानदार फीचर्स, जानें कीमत

Nokia Magic Max: इस समय फोन मार्केट में स्मार्टफोन की भरमार है. आए दिन हर एक स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अपने नए 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर ग्राहकों को प्रसन्न कर रही हैं. ऐसे में इन सभी फोनों को टक्कर देने सबसे पुरानी फोन कंपनी यानी कि नोकिया भी 5G रेस में सबसे आगे नजर आ रहा है.

बहुत जल्द नोकिया लॉन्च करने जा रहा है अपना नया 5G स्मार्टफोन जिसका नाम Nokia Magic Max 5G Smartphone होने वाला है. ऐसे स्मार्टफोन की बॉडी काफी पतली होनी वाली है. वहीं इसके फीचर्स भी सभी चाइनीस फोन को टक्कर देने में सक्षम रहेंगे. इसके अलावा अगर आपमें क्रेज है वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करने का तो बेस्ट कैमरा क्वालिटी इस फोन में अपको मिलेगी.

Nokia Magic Max All Features Details

Nokia इस आने वाले स्मार्टफोन यानि Nokia Magic Max में देने वाला है फुल एचडी वाली डिस्प्ले जो अपको गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन में 6.7 इंच की फुल AMOLED डिस्प्ले के तौर पर मिलेगी. यह डिस्प्ले आपको रिफ्रेश रेट में 120Hz की मिलने वाली है.

Nokia Magic Max Camera Quality

बात अगर नोकिया मैजिक मैक्स 5G स्मार्टफोन में मिलने वाले कमरे की करी तो, इसमें अपको प्राइमरी कैमरा 108MP का दिया जा रहा है, दूसरा कैमरा इसका 16MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस के साथ मिलेगा, तीसरा कैमरा इसका 5MP का मैक्रो कैमरा लेंस के साथ मिलेगा और चौथा कैमरा इसका 2MP के डेप्थ सेंसर के साथ दिया जाने वाला है. इसके अलावा इसमें सेल्फी लेने के लिए और वीडियो कॉलिंग के लिए 64MP का कैमरा भी इसके फ्रंट में दिया है.

Nokia Magic Max Smartphone Battery

बैटरी की जानकारी भी आपको बता देते है. इस फोन में अपको तगड़ी वाली दमदार 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि फास्ट चार्जिंग में मिलेगी.

Nokia Magic Max Price

आने वाले Nokia Magic Max की कीमत आपको लगभग ₹28,900 रूपये पढ़ सकती है.

माइंड ब्लोइंग कलर के साथ Moto Edge 40 Neo लॉन्च, जानिए झक्कास कैमरा क्वालिटी

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version