Nokia Play 2 Max शानदार लुक और डिज़ाइन के साथ चकाचक फीचर्स में होगा पेश, जानें कीमत

Nokia Play 2 Max: बहुत जल्द दस्तक देने वाला है नोकिया का नोकिया प्ले 2 मैक्स 5G Smartphone, झन्नाटेदार फीचर संग मिलेगा खास कैमरा.

Nokia Play 2 Max: नोकिया स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आज से नहीं बल्कि कई सालों से लोगों के दिलों में बसी हुई है और आज भी राज कर रही है. भले ही आज के समय में कई सारी चाइनीस फोन कंपनियों ने इंडियन टेक मार्केट में कब्जा कर लिया है लेकिन इसके बावजूद भी नोकिया सबसे आगे है. आपको बता दे अब हाल ही में नोकिया अपना पेश करने वाला एक शानदार लुक और डिजाइन के साथ चकाचक फीचर वाला स्मार्टफोन.

सारी जानकारी इस फोन की देने से पहले आपको बता दें इस फोन का नाम क्या होने वाला है. जानकारी के मुताबिक नोकिया का यह फोन नोकिया प्ले 2 मैक्स 5G स्मार्टफोन होने वाला है. फोन का लुक एकदम हटके और आकर्षित करने वाला दिया जाएगा. वहीं और फोन के मुकाबले इसमें अनोखे और आकर्षित कर देने वाले कलर ऑप्शन भी मिलेंगे. इसके अलावा वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करने के लिए झक्कास कैमरा भी अवेलेबल मिलेगा. अगर आप भी इस फोन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो जान लीजिए इसमें आपको क्या कुछ खास मिलने वाला है.

Nokia Play 2 Max Features

नोकिया के स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी पूरे विस्तार से दे देते हैं. शुरू करते है इस फोन की स्क्रीन से इसमें अपको 6.7 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले फुल्ली गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ में दी जाने वाली है. इसके अलावा इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड 12 पर काम करने वाला दिया जायेगा. अगर बात इसमें मिलने वाले स्पेस की करें तो इसका स्पेस आपको 6/8/12 GB RAM के साथ 128/256 GB का इंटरनल स्टोरेज में मिलेगा.

Nokia Play 2 Max 5G Smartphone Battery

अगर बात करें तो Nokia Play 2 Max की बैटरी की तो इसके अंदर अपको शक्तिशाली और तगड़ी वाली 8000 mAh की बैटरी दी जा रही है.

Nokia Play 2 Max Camera

अगर कैमरे की बात करें तो इस
आने वाले फोन यानी Nokia Play 2 Max के कैमरे एकदम मस्त और जबरदस्त होने वाले है. इसका आपको पहला बैक कैमरा आपको 64 मेगापिक्सल का दिया जायेगा. बाली के कैमरे आपको 16MP + 8MP + 2 MP का साथ मिलेंगे. इसके अलावा इसके फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है.

108 MP कैमरा के साथ Poco X6 Neo खरीदें, जानें कीमत और स्पेशल फीचर्स

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles