Home गैजेट्स Nokia का सस्ता स्मार्टफोन सबकी उड़ा रहा धज्जियां, जानिए खासियत

Nokia का सस्ता स्मार्टफोन सबकी उड़ा रहा धज्जियां, जानिए खासियत

Nokia : नोकिया एक ऐसी फोन कंपनी जो आज के समय से नहीं बल्कि कई सालों से लोगों के विश्वास को जीत रही है.

Nokia : नोकिया एक ऐसी फोन कंपनी जो आज के समय से नहीं बल्कि कई सालों से लोगों के विश्वास को जीत रही है. एक और नए नए फोन चाइनीज फोन कंपनियों के लॉन्च होते दिख रहे है. तो वहीं दूसरी ओर नोकिया सभी चाइनीज फोन कंपनियों को जबरदस्त टक्कर देते हुए नजर आ रही है.

जहां एक और ओप्पो विवो अपने न्यू मॉडल के साथ पेश है तो वहीं नोकिया भी 5G स्मार्टफोन के साथ लॉन्च है. इसी बीच नोकिया भी अपने एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रदर्शन देने वाले और सॉलिड बैटरी वाले फोन लॉन्च कर रहा है.

फिर एक बार लोगों एक दिलों में बसने के लिए नोकिया ने लॉन्च किया है अपना Nokia G310 5G Smartphone जिसकी कैमरा क्वालिटी वीडियो और तस्वीरें लेने के शौकीन लोगों के लिए एकदम सुपर है. वहीं बैटरी बैकअप इस फोन का एकदम धांसू और सॉलिड है. पूरी जानकारी आइए जानते है इस फोन की नीचे इस खबर में.

Nokia G310 5G Smartphone Details

Nokia G310 5G Smartphone में आपको एक से बढ़कर एक बेहतरीन और शानदार फीचर्स दिए गए है. यह फोन इतना शानदार और जबरदस्त है कि इसकी डिस्प्ले स्क्रीन काफी स्मूथ वर्क करती है. बता दें इसमें आपको कई कलर ऑप्शन भी में वाले है. इसका ऑपरेटिंग सिस्टम काम करेगा एंड्रॉइड 13 पर.

Display Specifications

फोन की डिस्प्ले की जानकारी भी आपको दे देते है. इसमें अपको फुल एचडी वाली 6.56-इंच HD+ की (720 x 1,612 पिक्सल) के साथ डिस्प्ले मिलने वाली है. इस फोन में आपको स्पेस 4GB रैम के साथ मिलेगा.

Camera Quality

पहला कैमेरा इसका अच्छी क्वालिटी में 50-मेगापिक्सल के साथ प्राइमरी सेंसर के तौर पर दिया है और बाकी के दो बैक कैमरा आपको 2+2 मेगापिक्सल के साथ दिए जा रहा है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Battery Backup

बैटरी बैकअप Nokia G310 5G Smartphone में आपको 5,000mAh का दमदार बैटरी पैक दिया गया है.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

 

Exit mobile version