Home गैजेट्स Motorola Razr 40 Ultra अब 19 हज़ार में घर लाएं, जल्दी करें...

Motorola Razr 40 Ultra अब 19 हज़ार में घर लाएं, जल्दी करें खरीदारी

Motorola Razr 40 Ultra : हर एक चाइनीज फोन को काफी कड़ी टक्कर देने के लिए अब मोटोरोला ने लॉन्च कर डाला है अपना एक नया हैंडसेट जिसका नाम है Motorola Razr 40 Ultra स्मार्टफोन

Motorola Razr 40 Ultra : हर एक चाइनीज फोन को काफी कड़ी टक्कर देने के लिए अब मोटोरोला ने लॉन्च कर डाला है अपना एक नया हैंडसेट जिसका नाम है Motorola Razr 40 Ultra स्मार्टफोन. यह एक फ्लिप फोन है जो सैमसंग तक k फोल्ड स्मार्टफोन को काफी कड़ी टक्कर देने वाला है.

https://vidhannews.in/gadgets/realme-c51-smartphone-launch-with-smart-features-know-all-details-06-09-2023-66834.html?amp=1

इस फोन में आपको बड़ी ही अमेजिंग फुल एचडी वाली फोल्डिंग डिस्प्ले मिलने वाली है. वहीं इसके अलावा इसमें मौजूद कैमरा एकदम झक्कास है जिससे आप अच्छे वीडियो और फोटो ले सकते है. साथ ही इसमें आपको धांसू बैटरी दी जा रही है. बाकी की अन्य डिटेल्स आइए जानें नीचे इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से.

Motorola Razr 40 Ultra Camera

अगर आपको है शौक वीडियो और फोटो लेने का तो पहले आप जान लीजिए इस फोन का कैमरा. इसके पहला कैमरा आपको 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के तौर पर दिया है और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी दिया जा रहा है. इसके अलावा इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए दिया जा रहा है 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा.

Motorola Razr 40 Ultra Battery

तगड़े बैकअप के साथ 30W के सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 3800mAh की दमदार बैटरी इसमें आपको मिलने वाली है. इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 13 के आधार पर काम करने में सक्षम रहने वाला है.

https://vidhannews.in/gadgets/oh-my-god-there-is-loot-buy-samsung-galaxy-m04-only-in-449-know-how-and-where-05-09-2023-66674.html?amp=1

Motorola Razr 40 Ultra Display Specifications

इसमें आपको गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन वाली एक बड़ी 6.9 इंच फुल-HD+ फोल्डेबल pOLED डिस्प्ले मिलने वाली है.

Motorola Razr 40 Ultra Price

Motorola के इस फोल्डेबल फोन की कीमत और इसपर मिलने वाले ऑफर्स की जानकारी भी दे देते है. इसका 256जीबी वाला वेरिएंट आपको 1,19,999 रूपये की कीमत पर मिलेगा. लेकिन इसे आप अगर Amazon Sale के तहत लेंगे तो आपको इसपर 25% डिस्काउंट मिलेगा. डिस्काउंट होने के बाद यह फोन केवल 89,999 रूपये में आप खरीद सकते है. साथ ही 71 हजार रुपए का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है इस फोन की खरीदारी पर. साथ ही कई सारे बैंक ऑफर भी उबलब्ध है.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

यह भी पढ़ें : 

https://vidhannews.in/gadgets/realme-c51-smartphone-launch-with-smart-features-know-all-details-06-09-2023-66834.html?amp=1

Exit mobile version