Offer On Home Appliances: बारिश में इन दिनों ऑफर्स की धूम मची हुई है। मिक्सी, एसी और टीवी पर बंपर छूट मिल रही है, खरीदने के लिए सबसे शानदार मौका अभी आपके पास हैं बारिश के इस मौसम में अच्छी खबर ये है कि इन दिनों टीवी मिक्सी एयर कंडिशनर पर बंपर ऑफर मिल रही है, तो, चलिए जानते है ऑफर की डिटेल
Offer On Home Appliances: MarQ 1 Ton 3 Star Split Inverter AC
MarQ एसी की बात करें तो इस पर आपको पूरे 60% का बंपर डिस्काउंट आप इस पर पा सकते है, जिसके चलते ये काफी सस्ता हो जाता है इसकी कीमत असल कीमत 39,999 रुपये है, लेकिन ये आपको 15,999 रुपये में खरीदने का शानदार मौका है। अच्छी बात ये हैं कि एक्सचेंज ऑफर के चलते आप इस पर 6,000 रुपये की छूट भी पा सकते हैं।
Offer On Home Appliances: Whirlpool Convertible 4 in 1
Whirlpool के इस एसी की बात करें तो इस पर पूरे 49% की छूट मिल रही है, जो एक बंपर और शानदार मौका है। इस एसी की असल कीमत 55,900 रुपये है लेकिन आप इसको 27,990 रुपये में खरीद सकते हैं एक्सचेंज ऑफर के तहत 6,000 रुपये के डिस्काउंट भी आपको मिल जाएगा।
Pansonic TV 43 Inch In Sale
फ्लिपकार्ट पर इन दिनों सेल धमाका चल रहा है, इस सेल में पेनासोनिक के टीवी को सस्ते में खरीदने का मौका है, अगर असल कीमत की बात करें तो ये 28990 रूपये है जबकि डिस्काउंट के बाद आप इस टीवी को सिर्फ 21,600 रूपये में खरीद सकते हैं।
Samsung Washing Machine
इन दिनों चल रही इस सेल में आपको वाशिंग मशीन पर भी बंपर डिस्काउंट मिल जाएगा, सैमसंग के कई मॉडल पर 40 प्रतिशत तक की छूट दी है, जिसका फायदा आप उठा सकते हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।