Home गैजेट्स Redmi 12 Updates: 1 अगस्त को होगा मोस्ट अवेटे्ड रेडमी 12 फोन...

Redmi 12 Updates: 1 अगस्त को होगा मोस्ट अवेटे्ड रेडमी 12 फोन लॉन्च, 5000mAh बैटरी से लैस और कीमत सिर्फ 9999 रुपये

Redmi 12 भारत में 1 अगस्त को लॉन्च होने वाला है। लेकिन, आधिकारिक लॉन्च से पहले इसकी कीमत लीक हो गई है। यह 4G और 5G दोनों वेरिएंट में आएगा...

Redmi 12 Updates: शाओमी अपना फोन भारत में 1 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है, आने वाला ये नया स्मार्टफोन रेडमी 12 भारत में मोस्ट अवेटे्ड है, बता दें कि लॉन्च डेट नजदीक आने की वजह से यह सुर्खियों में बना हुआ है। फिर से इससे जुड़ी लीक सामने आई है। अब, आधिकारिक लॉन्च से पहले जाने-माने टिप्स्टर अभिषेक यादव ने डिवाइस के प्राइस को भी खुलासा किया है। रेडमी 12 को भारतीय बाजार में 4G और 5G दोनों वेरिएंट में जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

इस साल 2023 जून में इस फोन दुनिया के कई देशो में लॉन्च किया गया था। और अब ये फोन भारत में 1 अगस्त 2023 को लॉन्च किया जाएगा। रेडमी इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी है कि रेडमी 12 के कलर ऑप्शन की बात करें तो ये जेड ब्लैक, मूनस्टोन सिल्वर और पेस्टल ब्लू कलर ऑप्शन में बाजार में एंट्री मारेंगे।

Redmi 12 Updates: Redmi 12 की कीमत

टिप्सटर अभिषेक यादव के मुताबिक, Redmi 12 4G मॉडल 4GB+128GB और 6GB+128GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा, जिसकी शुरुआती कीमत 9,999 रुपये होगी। जबकि, 5G वेरिएंट 6GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज ऑप्शन में आएगा जिसकी कीमत 13,999 रुपये से शुरू होगी।

Redmi 12 के फीचर्स

मिली जानकारी के मुताबिक, रेडमी 12 ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो G88 चिपसेट और 5,000mAh की पावरफुल बैटरी पर आधारित होगा। और इसमें 18W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी शामिल है।

कैमरे की बात करें तो, Redmi 12 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा देखने को मिल सकता है।

ऐसा माना जा सकता है कि इस फोन में 6.79 का फुल-एचडी+ (1,080 x 2,460 पिक्सल) डिस्प्ले हो सकता है, जिसमें 90Hz तक रिफ्रेश रेट हो सकता है। आउट-ऑफ-द-बॉक्स ये फोन एंड्रॉइड 13-आधारित MIUI 14 चलाता है।

Redmi 12 की उपलब्धता

उपलब्धता की बात करें तो फोन को कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट के अलावा अमेजन और फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध किया जाएगा।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version