Home गैजेट्स OnePlus 12 Price Cut Down: पूरे 12 हजार रूपये सस्ता लपक लें...

OnePlus 12 Price Cut Down: पूरे 12 हजार रूपये सस्ता लपक लें जबरदस्त फीचर्स वाला वनप्सल का ये फोन, ऑफर की जानकारी यहां

OnePlus 12 Price Cut Down: कंपनी जब अपना कोई नया या अपडेटेड फोन निकालती है तो पुराने के रेट खुद से डाउन कर देती है।

OnePlus 12 Price Cut Down
OnePlus 12 Price Cut Down

OnePlus 12 Price Cut Down: वनप्लस के फोन बेहद शानदार कैमरे वाले और जबरदस्त फीचर्स वाले होते हैं। काफी कम समय भारतीय बाजार में वनप्लस ने काफी अच्छी पकड़ बनाई है। अभी ताजा खबर के अनुसार OnePlus 13 अगले महीने 7 जनवरी को लॉन्च होने वाला है, नए वनप्लस फोन के आने से पहले ही OnePlus 12 की कीमत कम हो गई है।

और ऐसा सिर्फ वनप्लस ही ने नहीं किया जबकि दूसरी कंपनियां भी नये मॉडल के लॉन्च से थोड़ा पहले अपने लेटेस्ट मॉडल को सस्ता कर देती है। तो चलिए अगर आप बढ़िया डिस्काउंट चाहते हैं तो वनप्लस का फोन काफी बेहतर है।

OnePlus 12 Price Cut Down: OnePlus Mobile

वनप्लस 12 के 12GB/256GB वेरिएंट को 64,999 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन अब ये फोन आपको 12 हजार रुपये तक सस्ते में मिल जाएगा वनप्लस के इस स्मार्टफोन पर 5 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है, छूट के बाद ये फोन आपको 59,000 रुपये (OnePlus 12 Price) में मिल जाएगा।

OnePlus 12 पर डिस्काउंट

फोन को खरीदते वक्त ICICI और वन कार्ड से पेमेंट पर फ्लैट 7 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है, इस हिसाब से देखा जाए तो ये फोन 12 हजार तक सस्ते में बेचा जा रहा है। इस फोन पर बैंक ऑफर्स भी मिल रही है। 12 हजार रुपये का पूरा फायदा आपको यहां मिल गया तो ये फोन 52,999 रुपये का पड़ेगा इस छूट के बाद फोन ऑरिजनल कीमत से काफी कम दाम में मिलेगा।

OnePlus 12 Specifications

फोन में 6.82 इंच स्क्रीन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन 3 प्रोसेसर और 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा और 5400 एमएएच की बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 100 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट, 50 वॉट वायरलेस चार्ज और 10 वॉट रिवर्स चार्ज सपोर्ट करती है। बैटरी बैकअप भी काफी दमदार है।

वनप्लस का यह फोन बेहद ही दमदार है। लुक के मामले में इस फोन का कोई जवाब नहीं है। फोन में बेहतरीन फीचर्स और शानदार कैमरा भी शामिल है। फोन काफी लाइटवेटेड है और फोन कई कलर ऑप्शन्स में मिलता है।

ये भी पढ़े- http://Year Ender 2024: जाने वाले इस साल में गूगल पर इन नेताओं को सबसे ज्यादा किया गया सर्च, आप भी जानें इनके नाम

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 

 

Exit mobile version