
OnePlus 12R Discount: वनप्लस के भारतीय मोबाइल बाजार में कई हैंडसेट है, जिनको भारतीय खरीददार पसंद करते हैं। बता दें कि वनप्लस के फोन पर ग्राहकों के विश्वास के पीछे का कारण फोन की लुक और फीचर्स और साथ ही बजट का होना है। ऐप्पल के बाद अगर कोई कंपनी स्टैंड लेती है तो वो है वनप्लस। इन दिनों कंपनी ने वनप्लस के 12 आर पर डिस्काउंट ऑफर निकाल दिया है, आइए जानते हैं, इस फोन पर मिल रही ऑफर डील के बारे में..
OnePlus 12R Discount: ऑफर
OnePlus 12R फोन को कंपनी ने इसी साल जनवरी में एक बड़े इवेंट में पेश किया था। जिसके बाद ऐसा पहली बार है जब कंपनी OnePlus 12R फोन पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। बता दें कि अमेजन पर मौजूद इस ऑफर में आप OnePlus 12R फोन को 36000 रुपए से कम में खरीद सकते हैं।
OnePlus 12R फोन- अमेजन ऑफर
अगर आप भी OnePlus 12R फोन को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ऑफर की डिटेल यहां बता रहे हैं। OnePlus 12R के वेनिला वैरिएंट पर Amazon पर कूपन ऑफ़र के ज़रिए ₹2,000 की छूट मिल रही है
क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर छूट
Amazon कूपन के अलावा, यूज़र्स विभिन्न क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान करके ₹2,000 तक की तत्काल छूट भी पा सकते हैं। इसके अलावा आप ज्यादा जानकारी के लिए कंपनी की वेबसाइट पर जाकर पता भी कर सकते हैं।
OnePlus 12R फोन के फीचर्स
इस फोन 6.82 इंच की क्वॉड एचडी प्लस दी हुई है और ये LTPO 4.0 AMOLED डिस्प्ले है, जो गोरिल्ला ग्लास विकटस 2 प्रोटेक्शन के साथ शामिल है। बता दें कि इस फोन की पीक ब्राइटनेस 4500 है, और इसकी रिफ्रेश रेट 1Hz से लेकर 120Hz है। इस फोन में 5400mAh की बैटरी दी है, जो 100W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।
ये भी पढ़े- one plus 12R OfferiPhone 15 Pro Max: बंपर ऑफर, 68 हजार तक की छूट का मौका, डील करें ऐसे
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।